Lakshmi Puja 2020: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आश्विन मास में भगवान विष्णु के साथ करें लक्ष्मी जी की पूजा, दूर होगी समस्या
Lakshmi Puja 2020: बैंक लोन की किस्तें नहीं चुका पा रहे हैं,कर्ज के कारण परेशान हैं या फिर जीवन में धन से संबंधित दिक्कत बनी हुई तो आश्विन मास में कुछ विशेष उपाय करके, इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
![Lakshmi Puja 2020: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आश्विन मास में भगवान विष्णु के साथ करें लक्ष्मी जी की पूजा, दूर होगी समस्या Lakshmi Puja 2020 With Vishnu In Adhik Maas To Get Rid Of Financial Crisis Lakshmi Puja 2020: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आश्विन मास में भगवान विष्णु के साथ करें लक्ष्मी जी की पूजा, दूर होगी समस्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04210537/laxmiji.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakshmi Puja 2020: आश्विन मास को धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस महीने की जाने वाली पूजा का जीवन में शुभ प्राप्त होता है. इसलिए आश्विन मास में पूजा-पाठ का अधिक महत्व बताया गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार आश्विन मास में विधि पूर्वक पूजा करने से कई प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
कर्ज से परेशानी बढ़ती हैं शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने कभी कर्ज न लिया हो. अधिकतर लोगों ने किसी न किसी रूप में जीवन में कर्ज अवश्य लिया होगा. कर्ज उस समय परेशानी का कारण बन जाता है, जब किसी कारण से उसे चुका न सके. धन के मामले में यह बात सटीक बैठती है. कई लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए धन संबंधी कर्ज ले लेते हैं. लेकिन किन्ही कारणों से जब इस कर्ज को समय पर अदा नहीं कर पाते हैं तो परेशानी बढ़ जाती है.
कर्ज की समस्या दूर होगी कर्ज उतारने में जब दिक्कत आने लगे तो समझ लेना चाहिए कि जन्म कुंडली में बैठा कोई ग्रह अशुभ फल प्रदान कर रहा है. ग्रह की अशुभता के कारण व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है. या फिर उसे कर्ज चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहु-केत और शनि की दशा कर्ज की समस्या देने में अहम भूमिका निभाती है. इसलिए इन ग्रहों को शांत करने के लिए विशेष पूजा पाठ और उपाय करते रहना चाहिए.
आश्विन मास में पूजा करने से दूरी होगी कर्ज की समस्या आश्विन मास में पूजा का विशेष महत्व है. इस मास में की जाने वाली पूजा का व्यक्ति को अतिशुभ फल जीवन में मिलता है. आश्विन मास की जाने वाली पूजा कई समस्या को दूर करने वाली माना गई है. आश्विन मास आरंभ हो चुका है.
लक्ष्मी जी आश्विन मास में पृथ्वी पर आती हैं मान्यता है कि आश्विन मास में धन की देवी लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं. आश्विन मास की पूर्णिमा से लक्ष्मी का आगमन पृथ्वी पर होता है. पृथ्वी पर भ्रमण के दौरान माता लक्ष्मी अपने भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करती हैं. आश्विन में जो व्यक्ति सच्चे मन से लक्ष्मी जी की उपासना करता है उसके कष्टों को दूर करती हैं.
विष्णु भगवान के साथ लक्ष्मी जी की पूजा दूर करेगी कष्ट आश्विन मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. जिन लोगों के जीवन में आर्थिक संकट बना हुआ है उन्हें आश्विन मास में विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं.
आश्विन में बन रहा है विशेष संयोग पंचांग के अनुसार इस बार आश्विन मास में 19 साल बाद विशेष संयोग बन रहा है. इस बार दो आश्विन मास हैं. आश्विन मास में ही अधिक मास पड़ रहा है जो 18 सितंबर से आरंभ हो रहा है. आश्विन मास में कई शुभ मुहूर्त और संयोग बन रहे हैं जिसमें पूजा पाठ करना शुभ फलदायी है.
धनु राशि में बृहस्पति ग्रह होने जा रहे हैं मार्गी, जानें धनु राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)