Akshaya Tritiya 2022 Date, Shubh Muhurat: अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 3 मई मंगलवार को अक्षय तृतीया पूरे देश में मनाई जा रही है. इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का अद्भुत संयोग भी बन रहा है जिससे अक्षय तृतीया का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है.


अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त


अक्षय तृतीया की पूजा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने  से पुण्यफल कई गुना अधिक प्राप्त होती है. इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और अपने भक्तों को मनवांछित वर प्रदान करती हैं. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त निम्नलिखित है.


अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त:  3 मई 2022 मंगलवार को सुबह  5:39 से दोपहर 12:18:बजे तक


अक्षय तृतीया पूजा अवधि: 6 घंटे 39 मिनट


अक्षय तृतीया पर इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना


अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर इस बार मालव्य राजयोग, हंस राजयोग और शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. इन तीनों राज योग में किया गया कार्य अपार सफलता दिलाता है. इस शुभ योग में की गई खरीदारी हमेशा अक्षुण्य फलदायी होती  है. अक्षय तृतीया के दिन सोना और चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त प्रातः 05:39 से अगले दिन यानी 4 मई को प्रातः 05.38 बजे तक है.


अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त : 3 ​​मई को सुबह 05:39 बजे और 4 मई को सुबह 05:38 बजे तक


अक्षय तृतीया पूजा विधि


अक्षय तृतीया की पूजा लोग नए कपड़े पहनकर करना उत्तम माना गया है. इस दिन भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पूजा के दौरान उन्हें पीले कपड़े और फूल चढ़ाए जाते हैं. इसके अलावा देवी-देवताओं को दूध, चावल और चना दाल से बना प्रसाद चढ़ाया जाता है. पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद को परिवार के सदस्यों के बीच वितरित किया जाता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.