Laxmi Puja: शुक्रवार की शाम को घर पर ही करें ये आसान उपाय, दौड़ी आएंगी मां लक्ष्मी, देंगी मनचाहा वरदान
Lakshmi Puja on Friday: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन ये उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को धन-धान्य की प्राप्ति का वरदान देती है.
Lakshmi Puja on Friday, Shukrvar Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. आज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को तो समर्पित होता ही है. इसके साथ ही शुक्रवार का दिन शुक्रदेव को भी समर्पित होता है. ज्योतिष में शुक्रदेव को प्यार और सौन्दर्य का देवता माना जाता है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी के साथ-साथ शुक्रदेव की पूजा करने से सुख, समृद्धि और धन, वैभव की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन में विशेष सुख की प्राप्ति होती है. ऐसे में आज शुक्रवार की शाम इन उपायों को करने से वैवाहिक जीवन में सुख के साथ-साथ धन और वैभव की प्राप्ति होती है.
शुक्रवार को करें ये उपाय
- शुक्रवार की रात को सोते समय घर में उत्तर-पूर्व दिशा में घी का दीपक जरूर जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर पर आकर धन बरसाती हैं.
- शुक्रवार के दिन गाय को पालक खिलाएं. इसके अलावा शुक्रवार को भोजन करने से पहले ताजी रोटी को घी और गुड़ के साथ गाय को खिलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और घर में किसी प्रकार की आर्थिक समस्या नहीं रहेगी.
- शुक्रवार की रात को सोने से पहले मां लक्ष्मी की मूर्ति पर मोगरे का इत्र या मोगरे की माला अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन का आगमन होता है.
- शुक्रवार की शाम को पंचमुखी दीपक (5 बत्तियों वाले) से मां लक्ष्मी की आरती करें. इससे घर में सकारात्मकता आएगी तथा जीवन में धन और वैभव की वृद्धि होगी.
- शुक्रवार को कपूर में थोड़ी सी रोली डाल कर मां लक्ष्मी की आरती करें तथा इसकी राख को लाल कागज में लपेटकर अपने पर्स में रखें. जीवन में पैसों का प्रवाह बढ़ जाएगा.
- शुक्रवार को हाथ में सुपारी और तांबे का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करके इन दोनों ही चीजों को पर्स में रखें. घर कभी पैसों से खाली नहीं रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.