Lal Kitab Ke Upay: हर व्यक्ति की कुंडली में कोई ना कोई ग्रह दोष जरूर होता है. यह ग्रह दोष जीवन में कई तरह की अड़चनें पैदा करते हैं. इन ग्रह दोष की वजह से घर में अक्सर कलेश रहता है और बने बनाए काम भी कई बार बिगड़ जाते हैं. इन दोषों की वहज से व्यक्ति किसी ना किसी शारीरिक या मानसिक परेशानी से घिरा रहता है. लाल किताब में हर ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए अलग-अलग उपाय बताए गए हैं. ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें कोई भी कर सकता है. आइए जानते हैं लाल किताब से जुड़े इन सरल और अचूक उपायों के बारे में.


सूर्य-चंद्रमा का दोष दूर करने के उपाय
कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो उसे मजबूत के लिए जौ को गाय के दूध में साफ करके किसी नदी में डाल दें.बहते हुए जल में तांबे के सिक्के डालने से सूर्य का दोष खत्म होता है. कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है. इसके लिए प्रतिदिन अपनी माता या फिर माता समान किसी ​स्त्री के पैर छुएं और सफेद चंदन का तिलक लगाकर घर से निकलें.


मंगल-बुध के लिए लाल किताब का उपाय
मंगल ग्रह का दोष दूर करने के लिए गुड़ और तिल से बनी रेवड़ी को किसी बहती हुई नदी में बहा दें. लाल रूमाल में सौंफ बांधकर अपने पास रखें. गरीबों को मीठी रोटी खिलाने से लाभ होता है. वहीं बुध की स्थिति कमजोर हो तो हर बुधवार के दिन हरी चूड़ियां का दान करें. तुलसी का पौधा लगाने से भी बुध मजबूत होता है.


बृहस्पति और शुक्र को बनाएं मजबूत
बृहस्पति को बली बनाने के लिए हर दिन केसर या फिर हल्दी का तिलक लगायें. कच्चे सूत को हल्दी में रंगकर पीपल के पेड़ में बांधने से भी बृहस्पति से जुड़े दोष खत्म होते हैं. शुक्र ग्रह का दोष खत्म करने के लिए किसी नाले में तांबे का सिक्का डालें. लाल किताब के अनुसार किसी चौपाये जानवर को पालने या प्रेम करने से भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है.


शनि के लिए लाल किताब का उपाय
कुंडली में शनि दोष के चलते परेशानियां आ रही हों तो इससे बचने के लिए काले घोड़े की नाल का छल्ला पहनें. किसी बहते पानी में नारियल बहाने से भी शनि दोष दूर होता है.


राहु-केतु के लिए लाल किताब का उपाय
कुंडली में राहु परेशान कर रहा हो तो उससे बचने के लिए मूली के पत्ते निकालकर रात को अपने सिराहने रखें और सुबह इसका दान कर दें. लाल किताब के अनुसार कुत्ते को रोटी खिलाने से केतु से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं. 


Laung Ke Totake: बड़ी से बड़ी समस्या दूर करती है छोटी सी लौंग, जानें इसके चमत्कारी टोटके


Hanuman Mantra: हर कष्ट और रोग से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान जी के ये 6 चमत्कारी मंत्र



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.