Lalita Panchami Vrat 2022 Date, Puja Muhurt: शारदीय नवरात्रि 2022 का पर्व मनाया जा रहा है. आज नवरात्रि का 5वां दिन है. इस दिन देवी मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि के 5वें दिन मां ललिता का व्रत भी रखा जाता है और विधि-विधान से देवी सती के रूप मां ललिता की पूजा एवं आराधना की जाती है. यह व्रत उपांग ललिता व्रत के नाम से लोकप्रिय है. देवी ललिता मां दस महाविद्याओं में से एक हैं. मां ललिता व्रत का महाराष्ट्र और गुजरात में विशेष महत्व है.
ललिता पंचमी 2022 व्रत कब है?
पंचांग के मुताबिक, ललिता पंचमी व्रत हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को रखा जाता है. इस साल ललिता पंचमी व्रत आज 30 सितंबर दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 सितंबर को 12: 08 AM से आश्विन शुक्ल पंचमी तिथि शुरू हो रही है और यह तिथि 30 सितंबर को ही 10:34 PM पर समाप्त होगी.
ललिता पंचमी 2022 शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 53 - दोपहर 12 बजकर 41 (30 सितंबर 2022)
ललिता पंचमी 2022 शुभ योग
इस बार ललिता पंचमी पर तीन शुभ योग का निर्माण हो रहा है जो कि इसके फल को कई गुना बढ़ा दे रहा है.
- सर्वार्थ सिद्धि योग: 30 सितंबर को प्रातः 06 बजकर 13 मिनट से अगले दिन सुबह 04 बजकर 19 मिनट तक है.
- प्रीति योग : आज प्रातःकाल से लेकर रात 10 बजकर 34 मिनट तक है.
- रवि योग: पंचमी तिथि को 1 अक्टूबर को प्रातः 04 बजकर 19 मिनट से सुबह 06 बजकर 14 मिनट तक है.
ललिता पंचमी व्रत का महत्व
इस बार ललिता पंचमी पर 3 शुभ योग बन रहें है. सर्वार्थ सिद्धि योग में व्रत पूजन से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. प्रीति और आयुष्मान दोनों ही योग शुभ कार्यों के लिए अच्छे माने जाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि ललिता पंचमी का व्रत करने से सारे भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. भक्तों के सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं. सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.