31st December 2022: साल के अंतिम दिन करें जूते-चप्पलों का दान, नए साल में बदल जाएगा भाग्य
31st December 2022: साल के अंतिम दिन यानी शनिवार 31 दिसंबर 2022 को जूते-चप्पलों को दान करने से आपका भाग्य बदल सकता है और नए साल में शनि देव की कृपा आपको प्राप्त होगी.
31st December 2022 Shani Dev Upay: साल 2022 अलग-अलग लोगों के लिए कई तरह फलदायी रहा. कुछ लोगों को इस साल कई उपलब्धियां हासिल हुई होंगी तो कुछ लोगों के काम अधूरे रह गए हैं. कहते हैं नया साल अपने साथ नई आशाएं और उम्मीद लेकर आता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि नए साल में उसकी सभी अधूरी इच्छाएं पूरी हों और उसे किसी तरह का कष्ट न झेलना पड़े. नए साल को शुभ बनाने के लिए आपको इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2022 को जूते-चप्पलों से जुड़ा ये उपाय जरूर करना चाहिए.
दरअसल साल का अंतिम दिन 31 दिसंबर शनिवार को है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य के पैरों में शनि देव का वास होता है. इसलिए जूते-चप्पलों से भी शनि देव के शुभ-अशुभ परिणाम जुड़े होते हैं. कहा जाता है कि शनिवार के दिन नए जूते खरीदने से शनि देव नाराज हो जाते हैं. वहीं इस दिन अगर आप जूते-चप्पलों का दान करते हैं तो इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. साल के अंतिम दिन शनिवार 31 दिसंबर को आप जूते-चप्पलों का दान जरूर करें, इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होगी और आपका नया साल अच्छा रहेगा.
शनिवार को जूते-चप्पलों से जुड़ा करें ये काम शनि देव होंगे प्रसन्न
- शनिवार के दिन जूते-चप्पलों का दान करना लाभदायक होता है.
- जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती चल रही है उन्हें शनिवार के दिन जूते-चप्पलों का दान करना चाहिए, इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
- शनिवार के दिन काले रंग के जूते-चप्पल किसी जरूरतमंद को दान करना शुभ होता है. इससे शनि देव की कृपा से घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- लेकिन शनिवार के दिन नए जूते-चप्पल खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा करना दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Shaniwar Upay: इन 5 राशियों पर है शनि का प्रकोप, शनिवार को करें ये उपाय, अशुभता से मिलेगी मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.