Sawan Somwar: 8 अगस्त का दिन है बेहद खास, बन रहे इस शुभ संयोग में करें पूजा, मिलेगी भगवान शिव और विष्णु की कृपा
Last Sawan Somwar 2022: पंचांग के मुताबिक, 8 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है. इस दिन कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है.
Last Sawan Somwar 2022: हिंदी कैलेंडर का पांचवां महीना सावन भगवान शिव (Lord Shiv) को समर्पित होता है. सावन माह (Sawan Month) का हर सोमवार शिव भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somwar Vrat) रखते हुये देवों के देव महादेव (Lord Mahadev) की पूजा करने से वे बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
पंचांग के अनुसार, सावन का चौथा और आखिरी सोमवार (Last Sawan Somwar 2022) 8 अगस्त 2022 को है. सावन सोमवार भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय दिन माना जाता है. खास बात तो यह है कि इस दिन सावन सोमवार के साथ-साथ कई अन्य शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जो इस दिन के धार्मिक महत्व को बढ़ा रहे हैं.
सावन सोमवार के दिन बन रहें हैं कई शुभ संयोग (Sawan Somwar Shubh Sanyog)
हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को अति प्रिय होता है. ऐसे में सावन के सोमवार का धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है. सावन के आखिरी सोमवार 8 अगस्त को भगवान विष्णु की प्रिय एकादशी भी पड़ रही है. पंचांग के अनुसार सावन के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहते हैं. इस बार यह व्रत 8 अगस्त को रखा जाएगा.
इस सावन सोमवार को व्रत रखने से मिलेगी शिवजी और विष्णु भगवान की कृपा
इस बार सावन के आखिरी सोमवार को व्रत रखने और पूजा करने से भगवान शिव के साथ –साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होगी क्योंकि इस दिन सावन सोमवार और पुत्रदा एकादशी व्रत का अति शुभ संयोग है. पुत्रदा एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. माना जाता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है. सावन सोमवार व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा से सभी दुखों का नाश होता है और उनका आशीर्वाद मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.