Laxmi Ji Ke Upaye: धन और वैभव की देवी लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) की कृपा कौन नहीं पाना चाहता. मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए लोग शुक्रवार के दिन व्रत-पूजा (Laxmi Puja On Friday) आदि करके लक्ष्मी मां (Laxmi Maa) को प्रसन्न करते हैं, ताकि देवी जी की कृपा भक्तों पर बनी रहे और घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो. कहते हैं कि जिस घर में लक्ष्मी जी की कृपा होती है वहां खुशियां ही खुशियां रहती है. धन की कभी कमी नहीं होती. यही वजह है कि लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को घर में ही कई तरह के उपाय करते हैं. शुक्रवार का दिन देवी जी को समर्पित होता है. अगर इस खास दिन लक्ष्मी जी के उपाय किए जाएं तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. लेकिन आज हम ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें नियमित रूप से करने पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है.
आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ उपायों पर एक नजर (Laxmi Ji Ke Upaye)
1. अगर आपको धन संबंधी कोई दिक्कत आ रही है या आपका धन कहीं अटका हुआ है तो इस परेशानी से बाहर निकलने के लिए काली चींटियों को शुक्रवार के दिन चीनी खिलाएं. आपके जीवन में आ रही धन की बाधाएं दूर हो जाएंगी. वहीं शुक्रवार के दिन स्नान करने के बाद सफेद वस्त्र पहनें और मां लक्ष्मी को नमन करें. इतना ही नहीं, देवी जी को कमल का फूल चढ़ाकर श्री सुक्त का पाठ करने से धन संबंधी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
2. अगर आपके पास पैसा रुकता नहीं है तो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मां के मंदिर में जाकर कमल का फूल, मखाना, बताशा, कौड़ी, शंख माता के चरणों में अर्पित करें. माता लक्ष्मी को ये सब चीजें बहुत प्रिय हैं. इसलिए उनके चरणों में ये चीजें अर्पित करने से असर दिखेगा. आपके पास धन रुकने लगेगा और आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.
3. अगर आप अपनी संपत्ति में वृद्धि करना चाहते हैं तो माता गजलक्ष्मी का नियमित पाठ करने से यह समस्या दूर होगी. वहीं प्रतिदिन पाठ करने से निसंतान दंपत्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है.
4. मान्यता है कि अन्न भी लक्ष्मी जी का ही रूप होती है. कुछ लोग भोजन का निरादर करते हैं. ऐसा करने से लक्ष्मी जी रुठ जाती हैं. अगर आप परिवार में सुख-शांति और धन वैभव बनाए रखना चाहते हैं तो भोजन का कभी निरादर न करें. शुक्रवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
5. शुक्रवार के दिन घर की पूरी सफाई करने और खुद भी स्नान करके स्वच्छ होने से धन गलत कामों में खर्च नहीं होता. इसके साथ ही घर में गंगाजल का छिड़काव करने से भी घर का धन गलत कामों में नहीं लगता. शाम के समय घर के बाहर दीया जलाएं और फिर घर के मंदिर में दीया जलाकर लक्ष्मी जी की पूजा करें. लक्ष्मी माता की शुक्रवार के दिन पूजा करने से सौभाग्य और स्वास्थ्य अच्छा होता है.