Laxmi ji: लक्ष्मी जी को पसंद नहीं ये 4 काम, घर में लाते हैं दरिद्रता
Laxmi ji, Friday Mistakes: मां लक्ष्मी की आराधना के लिए शुक्रवार का दिन विशेष फलदायी माना गया है. जानते हैं शुक्रवार के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए.
Laxmi ji, Friday Mistakes: मां लक्ष्मी की आराधना के लिए शुक्रवार का दिन विशेष फलदायी माना गया है. माता लक्ष्मी की कृपा से धन, संपत्ति, की प्राप्ति होती है. शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को भी समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन शुरू किया शुभ कार्य सिद्ध होता है. मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है.
देवी लक्ष्मी विधिवत पूजा से प्रसन्न होती हैं लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं जो मां लक्ष्मी को पसंद नहीं. जाने-अनजाने में किए इन कामों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिसका खामियाजा जातक के साथ परिवार को भी उठाना पड़ता है. घर में धन का अभाव होने लगता है. दरिद्रता छाने लगती है. आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए.
घर के द्वार
शास्त्रों के अनुसार पूजा के वक्त घर का मुख्य द्वार सुबह-शाम प्रतिदिन खोलना चाहिए. मान्यता है कि मां लक्ष्मी जब भ्रमण पर निकलती है तो द्वार बंद देखकर वापस लौट जाती है. मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो संध्या के समय दीपक लगाते वक्त द्वार बंद न रखें.
उधारी
शुक्रवार के दिन उधारी करना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन किसी से उधार लेने और देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. कहते हैं इस दिन किसी को उधार दिया पैसा वापस नहीं आता. वहीं अगर किसी से उधार लेते हैं तो पैसा चुकाने में कई दिक्कतें आती है.
स्त्रियों का अनादर
महिलाएं हर दिन सम्मान की पात्र हैं. शुक्रवार के दिन महिलाओं, लड़कियों और किन्नरों का अपमान कदापि नहीं करना चाहिए. हर महिला देवी का स्वरूप है इनका अपमान देवियों का निरादर माना जाता है. ऐसा करने पर धनवान व्यक्ति भी निर्धन हो जाता है.
शक्कर
शुक्रवार के दिन कई चीजों का दान करना शुभ होता है लेकिन शक्कर को दान करना वर्जित हैं. शक्कर का संबंध शुक्र ग्रह से हैं. शुक्रवार के दिन चीनी या शक्कर का दान करने से सुख-शांति भंग हो जाती है और समृद्धि चली जाती है. पैसों की कमी आने लगती है.
Shakuni: मामा शकुनि जुए में ऐसे ही नहीं जीत जाता था हर बाजी, उसके पासे में छिपा था इसका राज़
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.