Vastu Tips for Money: हर कोई चाहता है कि उनके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और कभी आर्थिक तंगी से जूझना न पड़े. धन की देवी को खुश करना चाहते हैं तो कुछ विशेष उपाय के अलावा रोजाना काम पर भी गौर करें, क्योंकि कई बार हमारे छोटे-छोटे काम भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर देते हैं.


ऐसे जातकों को कभी भी धन-वैभव की कमी नहीं होती. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 जरुरी बातें जो माता लक्ष्मी का प्रसन्न करने में मददगार साबित हो सकती है.


लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए जानें 10 बातें (Laxmi ji 10 Important Thing)



  1. तुलसी के पौधे में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए रोजाना सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. शाम को तुलसी में दीपक लगाने से बरकत बनी रहती है.

  2. सुबह और शाम को सूर्यास्त से पहले घर की साफ-सफाई करने के बाद मुख्य द्वार पर घीर का दीपक लगाएं. ऐसा करने से हर विपदा का नाश होता है. देवी लक्ष्मी घर में वास करती हैं. वास्तु दोष दूर होता है.

  3. जहां बुजुर्गों का सम्मान होता है, उन्हें तरजीह दी जाती है. उस घर के सदस्यों को कभी आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ता. मां लक्ष्मी की शुभता प्राप्त होती है.

  4. हर शुक्रवार को श्रीसूक्त का पाठ करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और घर में कभी धन-अन्न की कमी नहीं होती. इससे शुक्र ग्रह बलवान होता है, धन में बढ़ोत्तरी के योग बनते हैं.

  5. रोजान गाय की सेवा करें,गाय में 33 कोटि देवी देवता का वास होता है. रोज गाय को ताजी रोटी और चारा खिलाने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती है. संतान को करियर में लाभ मिलता है.

  6. धन की देवी का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए स्त्रियों का कभी अपमान न करें. महिलाओं की इज्जत करें और उन्हें सम्मान की नजरों से देखें और व्यवहार करें.

  7. जिन लोगों के घर रात के समय जूठे बर्तन रखे होते हैं वहां बरकत नहीं होती है. धन खर्च बढ़ने लगता है. इसका ध्यान रखें और रसोई को साफ रखें.

  8. आप चाहते हैं कि घर में माता लक्ष्मी का वास हो तो नियमित रूप से आपको घर में माता लक्ष्मी की आरती करना चाहिए. आरती से देवी-देवता जल्द प्रसन्न होते है. व्यापार में वृद्धि के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.

  9. धन लक्ष्मी को स्थाई रूप से घर में विराजमान कराना चाहते हैं तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरुरतमंदों में दान दें. इसके साथ ही अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं. दान देने से धन कम नहीं होता बल्कि दोगुना वापस मिलता है.

  10. शुक्रवार के दिन कई चीजों का दान करना शुभ होता है लेकिन शक्कर को दान करना वर्जित हैं. शक्कर का संबंध शुक्र ग्रह से हैं.


Astro Tips: महिलाओं का अपमान करने से ये ग्रह देने लगाता खराब फल, तिजोरी होने लगती है खाली, सम्मान भी चला जाता है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.