Leo Education horoscope 2025: सिंह राशि वाले का बुध की कृपा से शिक्षा का स्तर सुधरेगा, पढ़ें वार्षिक शिक्षा राशिफल
Leo Education horoscope 2025: शिक्षा के क्षेत्र में आने वाला साल 2025 सिंह राशि वालों के लिए कैसे रहेगा, एजुकेशन में सफलता का ग्राफ बढ़ेगा या नहीं, जानें (Singh Yearly education rashifal)
Leo Education horoscope 2025: शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी. अक्टूबर के बाद विदेश यात्रा हो सकती है. धन का आगमन होगा लेकिन फरवरी तक आप व्यय से परेशान रहेंगे. संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा. राजनीति तथा प्रशासन से सम्बद्ध जातक इस वर्ष खूब लाभ में रहेंगे.
उच्चाधिकारियों का सहयोग और बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा. शिक्षा के दृष्टिकोण से साल सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है. यदि आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा बना रहा तो शिक्षा से संबंधित भाव और ग्रह इस साल आपको अच्छे परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को मजबूत कर सकेंगे.
साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति सप्तम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देखेंगे. जो शिक्षा विशेषकर उच्च शिक्षा के मामले में आपके लिए अच्छी मदद करना चाहेंगे. नवम दृष्टि से बृहस्पति छठे भाव को देखेंगे जो प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे.
व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बृहस्पति की यह स्थिति अनुकूल कही जाएगी. वहीं मई महीने के मध्य के बाद लगभग सभी विद्यार्थियों को बृहस्पति का आशीर्वाद पर्याप्त मात्रा में मिलेगा और आप अपने शिक्षा के मामले में बहुत अच्छा कर सकेंगे.
बुध का गोचर भी ज्यादातर समय आपके लिए अनुकूल परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को सुधरेगा. ऐसे में व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों, कानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य विद्यार्थियों के लिए भी इस वर्ष अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. अर्थात साल का अधिकांश भाग आपके शिक्षा के लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है.
छात्रों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक रहेगा. इस दौरान दी गई परीक्षाओं में आपको सफलता मिलेगी. यह साल मार्केटिंग, मीडिया फ़ील्ड से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा. मई से देवगुरु सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे. इसका मतलब आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.