Leo Relationship Horoscope 2025: सिंह राशि के परिवार में गलतफहमी बढ़ेगी, सूझबूझ से काम लें, पढ़ें वार्षिक राशिफल
Leo Family Horoscope 2025: नया साल गृहस्थ जीवन में क्या नया मोड़ लेकर आएगा, आइए जानते हैं पारिवारिक मामले में साल 2025 सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. (Singh Relationship rashifal)
Leo Family Horoscope 2025: पारिवारिक मामलों के लिए साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव पर है, जो पारिवारिक संबंधों में बीच-बीच में कुछ परेशानियां दे सकता है लेकिन इन सबके बीच अनुकूल बात यह है कि बृहस्पति का प्रभाव भी दूसरे भाव पर बना हुआ है, जो समस्याओं को दूर करने का काम करेगा.
अर्थात घर परिवार के लोगों के बीच आपसी अनबन और गलतफहमियां देखने को मिल सकती हैं या अन्य कोई परेशानी भी देखने को मिल सकती है लेकिन वह समस्या जल्द ही ठीक भी हो जाया करेगी. इस अनुकूलता के पीछे बड़े बुजुर्गों की सूझबूझ का विशेष हाथ रहा करेगा. ऐसी स्थिति में आपको भी बड़े बुजुर्गों की सुननी चाहिए.
मार्च महीने के बाद से शनि का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा. यह भी थोड़ी सी कमजोर स्थिति कही जाएगी. अत: पारिवारिक संबंधों के मामले में इस वर्ष किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी. गृहस्थ जीवन की बात करें तो इस मामले में इस वर्ष किसी बड़ी परेशानी के योग नहीं हैं.
चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल पूरे वर्ष के अनुसार देखें तो एवरेज लेवल का सपोर्ट यानी कि कुछ समय अच्छे तो कुछ समय कमजोर परिणाम दे रहे हैं. तो वहीं अन्य ग्रहों से भी ऐसा ही समर्थन मिल रहा है क्योंकि ग्रह न तो विरोध कर रहे हैं और न ही सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में हम कह सकते हैं कि गृहस्थ जीवन आपके कर्मों के अनुसार अपना परिणाम देता रहेगा.
पारिवारिक सदस्यों के बीच सुखद वार्ता होगी. आपस में प्रेम की बढ़ोतरी होगी. संतान की प्रगति देखकर आप बहुत खुश होंगे. आपका आत्मबल अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधी मामलों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. आपसी टकराव होने के योग बनेंगे, क्योंकि ईगो क्लैश हो सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.