Leo Health Horoscope 2025: स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा. ब्लड प्रेशर और उदर विकार से परेशानी रहेगी. यह वर्ष आपकी सेहत के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. वर्ष के शुरुआती महीने आपकी सेहत के लिहाज से अति शुभ रहेंगे. पिछले साल की जो परेशानियां आपको परेशान कर रही थीं उनसे आपको छुटकारा मिलेगा.
आपको मानसिक सुख-शांति का अनुभव होगा और आपके मन में अच्छे और पवित्र विचारों का समावेश होगा. आप खुद को एकदम स्वस्थ महसूस करोगे. आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास बनेगा और हर काम को आप पूरी शिद्दत से करोगे. धन के मामलों में कोई कमी नहीं होगी जिसके चलते आपके पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा.
आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य के होने की संभावना है. आपके अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में बढ़ोतरी होगी. आप अपनी सेहत को सजग बनाने के प्रयास जारी रखोगे. आप खुद को मानसिक और शारीरिक रुप से फिट रखने के नए से नए तरीके आजमाओगे. इस समय आपको उत्तम सेहत की प्राप्ति होगी.
आप अपनी सेहत को लेकर संतुष्ट रहोगे लेकिन मार्च के बाद आपकी सेहत में कुछ छोटी-मोटी परेशनियां आ सकती हैं. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. सिंह राशि के बुजुर्गों को हड्डियों से जुड़ी समस्या, स्किन एलर्जी या अस्थमा की शिकायत परेशान कर सकती है. जिन लोगों को शुगर या बीपी की दिक्कत हैं उन्हें अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
मार्च के बाद से शनि का प्रभाव प्रथम भाव से दूर हो जाएगा लेकिन शनि आपके आठवें भाव में चले जाएंगे. आठवें भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता. स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव माना गया है. अतः शनि के गोचर के चलते इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहना जरूरी रहेगा.
वहीं मई महीने के बाद राहु केतु का प्रभाव भी आपके पहले भाव पर रहेगा. ये स्थितियां स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं कही जाएंगी. विशेषकर पेट की समस्याएं, सिर दर्द, दिमागी भ्रम जैसी समस्याएं अधिक देखने को मिल सकती हैं.
आपका खान-पान भी असंयमित रह सकता है. जिसके कारण गैस, बदहज़मी आदि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं इसलिए इन सभी मामलों में आपको जागरूक रहना जरूरी रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.