Singh Love horoscope 2025: सिंह राशि वाले पार्टनर को पूरा स्पेस दें, बढ़ सकती हैं दूरियां, पढ़े 2025 का वार्षिक राशिफल
Love Horoscope 2025: सिंह राशि वालों के लिए नया साल प्रेम, रोमांस, शादी के मामले में कैसा रहेगा, इनकी लव लाइफ कैसी होगी, आइये जानते हैं (Singh Varshik Love Rashifal)
Leo Love Horoscope 2025: करियर, व्यापार के अलावा आने वाला नया साल लव लाइफ के मामले में कैसा रहेगा, लोगों को ये जानने की उत्सुकता रहती है. रिश्तों और प्रेम संबंध के मामले में साल 2025 सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि वालों का वार्षिक लव राशिफल 2025 (Leo Love Horoscope 2025).
प्रेम में रोमांटिक भाव बना रहेगा. अविवाहित लोग मार्च के बाद अनुकूल समय प्राप्त करेंगे. आप प्रेम में विश्वासपात्र हैं. आप जिससे प्यार करते हैं खूब करते हैं. जीवन साथी से उपहार और सैर सपाटे के आनंद का क्या कहना. वैवाहिक जीवन इस वर्ष सुखी रहेगा. युवा प्यार में अनुशासन में रहें.
किसी भी स्थिति में भावुकता में लिया गया निर्णय आपको परेशान कर देगा। प्रेम संबंध के लिए साल सामान्य तौर पर एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है. आपके पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति, साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक कर्म भाव पर रहेगा. ऐसे में अन्य लोगों को एवरेज लेकिन उन लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, जिनका प्रेम प्रसंग किसी सहकर्मी के साथ है.
वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति लाभ भाव में पहुंचकर प्रेम संबंधों में अच्छी खासी अनुकूलता देना चाहेंगे. यद्यपि मार्च के बाद से शनि की दशम दृष्टि प्रेम भाव पर रहेगी जो प्रेम का दिखावा करने वाले लोगों को बीच-बीच में तकलीफ दे सकती है लेकिन सच्चे प्रेमी प्रेमिकाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आपके पंचम तथा सप्तम दोनों भावों पर प्रभाव डालेगा.
अत: आप अपनी लव लाइफ को इंजॉय कर सकेंगे. प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वाले लोगों के रास्ते आसान होंगे. नए-नए युवा हो रहे लोगों को मित्रों और लव पार्टनर की प्राप्ति भी संभावित है. नव विवाहित जोड़ों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा और आप एक दूसरे के साथ-साथ अपने परिवार को भी तवज्जो दोगे, लेकिन मार्च के बाद आपको रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल सकती है.
आपको एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान देने की जरूरत है. आपको प्यार के मामलों में धैर्य रखना चाहिए. अगर आप चाहते हैं की आपके रिश्ते में सदैव गर्माहट बनी रहे तो थोड़ी सहनशीलता होना बहुत जरूरी है. आपको अपने पार्टनर को पूरा स्पेस देना चाहिए और उनके ऊपर अपना कोई फैसला थोपने की कोशिश न करें. यदि आप अपनी चलाने की कोशिश करोगे तो आपके रिश्तों में दूरियाँ आ सकती हैं.
Leo January Horoscope 2025: सिंह राशि जनवरी मासिक राशिफल, संतान से जुड़ी समस्या का निकलेगा समाधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.