Leo Rashifal Today: पंचांग के अनुसार आज पंचमी की शुभ तिथि है. इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे. चंद्रमा आज आपकी राशि को पूरी तरह से नियंत्रित कर रहे हैं. इसलिए आज आपकी सेहत, करियर और लव लाइफ के लिए चंद्रमा बहुत कुछ लेकर आए हैं.


आज का स्वभाव: सिंह राशि वाले आज अपनी ही धुन में रहेंगे. किसी रूके हुए काम को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. आपके व्यवहार को लेकर दूसरों को गलतफहमी हो सकती है. दूसरों लोगों को लगता है कि आप घमंडी हैं लेकिन ऐसा नहीं है. आज के दिन न्रम रहें. क्रोध न करें और वाणी को खराब न करें.


सेहत: सिंह राशि के जातकों को आज के दिन सर्दी और गर्मी के प्रभाव से बचना होगा. यदि घर से वाहर रहे हैं तो मौसम का ध्यान रखें. क्योंकि जरा सी चूक आपके लिए सर्दी, जुकाम और गले की दिक्कत का कारण बन सकती है. पेट संबंधी दिक्कत भी हो सकती है. वातावरण के अनुसार तापमान में संतुलन बनाने की बनाने की कोशिश करें. सिर दर्द महसूस होगा. इसलिए सेहत का पूरा ध्यान रखें. खाली पेट घर से बाहर न निकलें.


करियर: जॉब और व्यापार के क्षेत्र में परिणाम सम रहेंगे. किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं होगा. आफिस के लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस के मामले में कोई योजना बना सकते हैं. कुछ ऐसी चीजों पर धन खर्च होगा जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा.


लव लाइफ: आज के दिन आपसी तालमेल बना रहेगा. आज आप विनम्र रहें यही आपके लिए हितकारी रहेगा. पत्नी की किसी बात को लेकर मन में नाराजगी मान सकते हैं. लेकिन बेहतर यही है प्यार से समझाने की कोशिश करें. लव लाइफ को तनाव हो सकता है. बेहतर यही होगा कि तर्क विर्तक की स्थिति से बचें. मानचाही डिश खाने को मिल सकती है.


Chanakya Niti: लक्ष्मी ऐसे लोगों के पास कभी नहीं आती हैं, व्यक्ति हो जाता है दरिद्र