Monthly Horoscope : इस माह सिंह वालों को शुरुआती दिनों में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. कठिनाइयां किसी कार्यों के पूर्ण न होने अथवा कन्फ्यूजन की वजह से हो सकती है. मुश्किलों का निष्पादन आपको स्वयं ही करना होगा. खुद को रीफ्रेश रखने के लिए प्रसन्न एवं हर्षित रहना न छोड़े. मानसिक स्थिति को मजबूत रहे इसके लिए ध्यान, मेडिटेशन आदि करना लाभकारी रहेगा. माह के तीसरे सप्ताह से मन कई मामलों से खिन्न रह सकता है, ऐसे में लाभ पर फोकस बनाए रखना चाहिए. आप चाह कर भी खर्चों को नियंत्रित नहीं कर पायेंगे जिससे माह अंत में आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है.
आर्थिक एवं करियर- आजीविका संबंधी कार्यों में कोई न कोई छोटी-मोटी अड़चने मानसिक तनाव को बढ़ा सकती है. माह के दूसरे सप्ताह से नौकरी में चल रही समस्या कम होगी और व्यवसाय में आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ने लगेगी. 14 जनवरी के बाद से ऑफिशियल कार्य को लेकर अच्छे अवसर प्राप्त होंगे साथ ही समाज में आपकी प्रसिद्धि और सम्मान में बढ़ोत्तरी भी होती दिखाई दे रही है. अधीनस्थ कर्मचारियों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे. व्यापारिक मामलों में स्थितियां लगभग सामान्य दिख रही है. सरकारी विभाग में नौकरी की तैयारी करने वालों को प्रयास बढ़ा देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर आर्थिक दृष्टि से माह अच्छा जाएगा और कहीं से कोई अचानक आय के योग भी बनेंगे, यह भी संभव है कि आपके अनुमान से अधिक इनकम हो.
स्वास्थ्य- सेहत को देखते हुए इस माह आराम को भी महत्व देना होगा. क्योंकि अधिक कार्य के चलते आराम न करने से भी आप बीमारियों को न्योता दे सकते है. वही माह मध्य में छोटी- मोटी बीमारियों को अनदेखा न करने से बचना चाहिए अन्यथा यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है. वहीं दूसरी ओर 20 तारीख के बाद पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता हो सकती है. उनको सेहत के प्रति लापरवाही न करने की सलाह दें. माह अच्छा है लेकिन व्यायाम करते रहें. कमर दर्द व रीढ़ की हड्डी में अकड़न व दर्द जैसी समस्या रहेगी.
परिवार एवं समाज- संतान व मित्रों का भरपूर सहयोग आपको मिलेगा. जिससे की नये साल का आरंभ बहुत ही प्रसन्नता पूर्वक होगा.वहीं परिवार के सदस्यों पर बेवजह क्रोध न करें. अन्यथा उनके उत्साह में कुछ कमी हो सकती है.पारिवारिक स्थिति भी कुछ विवादित होगी, छोटी-छोटी बातों को लेकर मां से टकराव हो सकता है. ऐसी स्थिति बनने पर शांत रहें और हनुमान जी का ध्यान करें. प्रेम सम्बन्धों में चल रहे लोग आपसी तालमेल बनाकर चलें. रिश्तों में पारदर्शिता रखना आपके लिए अति आवश्यक है. छोटे भाई बहनों के प्रति समर्पण बढ़ेगा उनकी हर प्रकार से मदद करनी चाहिए वहीं दूसरी ओर सामाजिक रूप से भी व्यस्तता रह सकती है.
2022 में इन 4 राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने के बन रहे योग, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति आपके पक्ष में
बिटिया को अच्छा घर और वर, गुरु की कृपा से ही है संभव, विवाह में हो विलंब तो करें यह उपाय