Leo Weekly Horoscope (18-24 Aug 2024): सिंह साप्ताहिक राशिफल, उतार-चढ़ाव वाले रहेंगे आने वाले 7 दिन
Leo Weekly Horoscope 18 to 24 August 2024: रविवार, 18 अगस्त से नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से जानिए सिंह राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal).
Leo Weekly Horoscope 18 to 24 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 18 से 24 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 18-24 अगस्त तक का समय सिंह राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी रहेगा.
सिंह वालों के इस सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत और संबधों को बनाए रखने के लिए आपको ध्यान रखने की जरूरत है. बस अभिमान से बचें. आइये जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) आप अपनी जिम्मेदारी (Responsibility) से भागने की बजाय उनको पूरी तरह से समय पर निभाने की जरूरत रहेगी. नौकरी पेशा वालों (Employed Person) के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव (Week Ups-Down) लिए हुए है. इस दौरान अधिकारी (Senior) किसी जूनियर (Junior) के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
- अनचाही जगह पर तबादले (Transfer) या काम की जिम्मेदारी मिल जाने से मन परेशान रहेगा. हालांकि आप अपनी सूझ-बूझ से इसका समाधान खोजने में अंतः कामयाब होंगे. वीकेंड (Weekend) पर आपकी सेहत और संबंध दोनों की दृष्टि से थोड़ा कठिनाई भरा रहने वाला है. फैमली (Family) के किसी सदस्य से जुड़ी समस्या को लेकर मन चिंतित रहेगा.
- वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है. प्रॉपर्टी से जुड़े (Property Related) किसी भी विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के आपसी बातचीत से निबटाना श्रेयस्कर रहेगा.
- प्रेमी (Love Partner) के साथ बेहतर तालमेल बनाने के लिए उसकी भावनाओं की अनदेखी न करें. जीवनसाथी (Life Partner) से जुड़ी किसी समस्या को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Sawan Shanivar 2024: सावन का आखिरी शनिवार कब, इन राशियों को शनि के क्रोध से बचने के लिए करने चाहिए ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.