Leo Weekly Horoscope (25-31Aug 2024): सिंह राशि वालों की कोई बड़ी विश होगी पूरी, पढ़ें वीकली राशिफल
Leo Weekly Horoscope 25 to 31 August 2024: रविवार, 31 अगस्त से नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से जानिए सिंह राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal).
![Leo Weekly Horoscope (25-31Aug 2024): सिंह राशि वालों की कोई बड़ी विश होगी पूरी, पढ़ें वीकली राशिफल Leo Weekly Horoscope 25 to 31 August 2024 Singh saptahik rashifal income benefits Leo Weekly Horoscope (25-31Aug 2024): सिंह राशि वालों की कोई बड़ी विश होगी पूरी, पढ़ें वीकली राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/9233e6f0af1feed9e5756a7f55104e131724563131330466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo Weekly Horoscope 25 to 31 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 25 से 31 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 25-31 अगस्त तक का समय सिंह राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी रहेगा.
सिंह वालों के इस सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत और संबधों को बनाए रखने के लिए आपको ध्यान रखने की जरूरत है. बस अभिमान से बचें. आइये जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2024)
सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) शुभता लिए हुए है. आपको ज्यादा सफलता और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी. कामकाज और निजी जीवन (Personal and Professional) जीवन (Life) में शुभ फल प्राप्त होने. परिवार (Family) में सभी आपको बातों और आपकी सलाह (Advice) से राजी (Agree) होंगे, वहीं ऑफिस (Office) में जूनियर और सहकर्मी (Junior and Co-Workers) आपके साथ कंधे से कंधा मिलकार और आपकी आज्ञा का पूरी तरह से पालन करते हुए नजर आएंगे.
कार्यक्षेत्र (Workplace) पर सीनियर और बॉस (Senior and Boss) आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे. विपरीत लिंग (Opposite Gender) की मदद (Help) से आप किसी लाभदायक योजना (Profitable Planning) से जुड़ सकते है. सप्ताह के मध्य (Mid Week) में आपकी समस्या (Problem) दूर होगी साथ ही आपकी कोई बड़ी ख्वाहिश पूरी हो सकती है.
प्रॉपर्टी और वाहन (Property and Four Wheeler) लेने की ख्वाहिश (Wish) पूरी हो सकती है. आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी. ग्रहों के खेल के चलते व्यापार (Business) का ग्राफ (Graph) तेजी से ऊपर (Grow) बढ़ेगा. बाजार (Market) में अटका या किसी के पास फंसा हुआ धन आश्चर्यजनक तरीके से आसानी से आपके पास आ जाएगा. अगर आपने पहले किसी योजना में किया गया निवेश लाभ प्रदान करेगा.
सेहत की दृष्टि से थोड़ा चिंताजनक रह सकता है. आपको किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित होने का खतरा बना रहेगा. प्रेम जीवन (Love Life) की दृष्टि से आपके पक्ष (Favor) मे रहेगा. प्रेमी (Love Partner) के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बितेगी.
ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope (25-31 Aug 2024): कर्क राशि वालों की कई परेशानियां होंगी दूर, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)