Tula Rashifal 2024- साल 2024 मेडिकल, फ़ूड और बेवरेजेज, एजुकेशन, फाॅर्स, मीडिया से रिलेटेड बिज़नेस पर्सन्स को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है. जॉब और प्रोफेशन इस साल आप इतना मन लगाकर जॉब या अपना प्रोफेशन कर सकेंगे जिससे कि आपको खुद को इस स्ट्रीम में, जिसमें आप कम कर रहे हैं, कुछ नया करने की सूझेगी और हो सकता है काफ़ी हद तक आप उसमें अगले साल तक सफल भी हो जाएं. आइए और अधिक विस्तार से स्टूडेंट्स, ट्रेवल, हेल्थ, फॅमिली के लिहाज़ से आपका सालाना भविष्यफल और खुलासे से जानते हैं.
आपकी जन्म राशि तुला होने के कारण आप न्यायप्रिय, नीतिज्ञ, आदर्शवादी, आशावादी, व्यवस्थित चित्तवृति के होंगे. आपकी राशि वायुतत्व एवं पश्चिम दिशा का प्रतिनिधित्व करने वाली पुरुष जाति, चर संज्ञक, श्यामवर्ण, शूद्र संज्ञक, दिग्बली, जलतत्व प्रधान, प्राकृतिक स्वभाव, विचारशील, ज्ञानप्रिय, कार्य सम्पादक और राजनीतिज्ञ, मानव शरीर में नाभि के नीचे के अंगों पर इस राशि का आधिपत्य विद्यमान रहता है. उच्च रहन-सहन, बाहरी दिखावा, ऊपरी तड़क-भड़क, अत्यधिक सफाई पसंद, इस राशि से जुड़े इंसान सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं. अपने वस्त्रों तथा घर को आधुनिक ढंग से बनाने में इस राशि के इंसानों में विशेष अभिरुचि होती है.
आपमें आलस्य की प्रवृत्ति होने के कारण आप आज का काम कल पर टालते हुए देखे जा सकते है. इसी आलस्य के चलते कार्यों के प्रति उतने गंभीर नहीं होते हैं. ऐसी सिच्युएशन आपकी प्रगति में बाधक सिद्ध होती है.
बिजनेस और करियर
- 07 जनवरी से 01 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अपने अहम से बचकर अपने बिज़नेस रिलेटेड फील्ड की पूरी स्टडी और मार्किट वाच करनी चाहिए साथ ही अपने नेअरेस्ट और डरेस्ट लोगों से मशविरा भी ज़रूर करना चाहिए, जिससे इस साल आप आपके फ़ायदे को पूरी तरह से पा सकें.
- 30 अप्रैल तक गुरू का द्वितीय भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे इस साल आपको रिस्की इंवेस्टमेंट्स से ज़रा बचकर चलना होगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ़ से लेन-देन में अधिक से अधिक अवेयरनेस रखनी होगी.
- 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल चतुर्थ भाव में उच्च के व 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाए होने से मेडिकल, फ़ूड और बेवरेजेज, एजुकेशन, फाॅर्स, मीडिया, इवेंट मैनेजमेंट, केमिकल, सीमेंट, हैंडीक्राफ्ट्स वगैरह से रिलेटेड बिज़नेस पर्सन्स को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है.
- 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे इस साल खुलकर एअर्निंग्स तो होंगी पर फ़िजूलखर्ची आपका नुकसान करवा सकती है. कोई नकली शुभचिंतक आपको कहीं ऐसी जगह इन्वेस्ट करवा सकता है जहां से आपको कुछ खास लाभ हाथ नहीं लगने वाला है, ज़रा बचके जनाब.
- बिज़नेस पार्टनर यदि ढूंढे तो विद्वान ज्योतिषी से सलाह लेना ना भूलें, फ़ायदे में रहेंगे. याद रखिए कि सही टाइम पर लिए गए सही डिसिशन आने वाली कई पीढ़ियों के लिए फायदेमंद साबित होती हैं.
जॉब और प्रोफेशन
- 14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव से होने से साल 2024 में है यदि आपने अपनी नौकरी या प्रोफेशन में प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल आपके सपने सच हो सकते हैं.
- 30 अप्रैल तक गुरू सप्तम भाव में रहेंगे जिससे साल के पहले 4 महीनों में चाहे आप बिज़नेस करते हों, सेल्फ एम्प्लॉयड हों या फिर जोब्क्लस्स, हर एरिया में उम्मीद से अधिक कर पाने के चान्सेस हैं.
- 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगें जिससे आपका कठोर परिश्रम और अनुभव दोनों मिलकर आपके लिए जीत और सफलता के नए रास्ते खोलेंगे.
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य स्वगृही होकर एकादश भाव में रहेंगे जिससे लाभ के अवसर बनेंगे और जूनियर्स और सीनियर्स में आपकी तारीफ़ों के पुल बंध सकते हैं. 15 नवम्बर से शनि मार्गी होंगे जिससे काम-धंधे में टारगेट पर आपकी पैनी नज़र और कॉन्फिडेंस आपको बूस्ट रखेगा, जिससे आपके काम की क्वालिटी बढ़िया रहेगी.
- परफॉरमेंस में जम्प के साथ प्रॉफिट में बाउंस मिलता रहेगा. नए क्षेत्र में नया स्टार्ट अप करने के लिए फरवरी, अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर, नवम्बर पर गौर करें और काम में लें, शुभ रह सकता है.
फैमिली, लव और रिलेशनस
- साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू सप्तम भाव में रहेंगे जिससे इस नए साल 2024 में दोस्ती में आपको बहुत ज़्यादा लकी कहा जाए तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा, बचपन का पुराना साथी इस साल आपकी खुशियों को दुगुना कर सकता है.
- शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने बच्चों के सपनों को सच करने में आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, साथ ही आप उनको इस तरह से मोटीवेट करेंगे कि वे लाइफ में भाग्य के भरोसे बिल्कुल भी ना रहें और अपने कड़ी परिश्रम पर ही विश्वास बनाए रखें.
- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र षष्ठ भाव में उच्च के रहेंगे जिससे ये नया साल फॅमिली लव और रिलेशनशिप के लिहाज़ से खुशनुमा साबित होगा. आप बहुत ही बढ़िया और माकू़ल तरीक़े से फैन्सी, फॅमिली और फ्रेंड्स को ट्रीट और मैनेज करेंगे.
- 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग घटित किये होने से परिवार में प्रेम और सौहार्द्र बना रहेगा. आपका और आपके पूरे परिवार और कुटुंब के मान-सम्मान मैं वृद्धि होने के अच्छे संकेत मिल रहे हैं. आपकी अपने भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी.
- फॅमिली लाइफ में इस साल ज़िन्दगी एक नया सवेरा लाएगी और तमाम पुरानी प्रोब्लेम्स धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी.
- 9 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेंगे जिससे लव रिलेशनशिप में किसी पर हद से ज़्यादा भरोसा आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है, अवेयर रहना होगा.
छात्रों के लिए
- साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू-शनि का 3-11 का संबंध रहेगा जिससे नए साल 2024 में आपकी मेन्टल एनर्जी काफ़ी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको डिबेट कम्पटीशन में ना सिर्फ़ पार्टिसिपेट करवा सकती है बल्कि विनर भी बना सकती है.
- 15 मार्च से 23 अप्रैल तक पंचम भाव में मंगल-शनि की युति से लॉ, मेडिकल, इंजीनियरिंग और एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो. वैसे भी विद्यार्थियों के लिए यही कहा जाता है कि उन्हें कभी भी कड़े परिश्रम का दामन का दामन नहीं छोड़ना चाहिए.
- 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे जिससे अपने पेरेंट्स, कोच, गाइड, गुरु, मेंटर के सुझाए रास्ते पर पूरे डेडिकेशन और कैलिबर से स्पोर्ट्स पर्सन इस पूरे साल चल पाएंगे जो कि फ्यूचर में आपके स्पोर्ट्स करियर को बहुत आगे ले जाएगा.
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कॉम्पिटिटिव एक्साम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म जनवरी, मार्च, जून, अगस्त, सितम्बर, नवम्बर में फइलल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा.
हेल्थ और ट्रेवल
- साल की शुरूआत से 30 अप्रैल गुरू का षष्ठ भाव व अष्टम भाव से 2-12 का संबंध रहेगा जिससे इस नए साल 2024 की पहली तिमाही में आपके लिए सेहत और यात्रा के लिहाज से अधिक बेहतर स्थिति रहने वाली है.
- 15 मार्च से 23 अप्रैल तक मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे हेल्थ में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रोब्लेम्स बनी रहेंगी. कुछ शारीरिक समस्याएं आ सकती है.
- 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है, फीवर, सिरदर्द, ब्लड प्रेशर इश्यूज हावी हो सकते हैं. यदि आपको जी मिचलाने, एसिडिटी या हैरतबरण की परेशानी है तो आपको ख़ासतौर से सचेत रहने की ज़रूरत है, हो सके तो इस साल के पहले महीने में ही आप अपना पूरा हेल्थ चेकअप करवा लें.
- 09 अक्टूबर से साल के अंत गुरू वक्री रहेंगे जिससे आपको फ़ालतू टेंशन हो सकती है. ऐसे में मैडिटेशन और हेल्थ सप्लीमेंट्स का सहारा संजीवनी साबित हो सकता है.
सावधान रहें- 15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर व 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य शत्रु राशि कुंभ में रहेंगे, 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे. 05 अगस्त से 28 अगस्त तक बुध वक्री रहेंगे, 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे.
जीवन बदलने वाला क्षण- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि उच्च के रहेंगे, 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेंगे. 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल चतुर्थ भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगें, 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगें, 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएगें.
तुला राशि वाले जातकों के लिए रत्न, व्रत एवं उपासना
रत्न :- हीरा/ओपेल/जरकन.
व्रत :- शुक्रवार का व्रत.
उपासना :- मां दुर्गा की उपासना, दोनों नवरात्रा तथा गुप्त नवरात्रा में दुर्गा सप्तषती का पाठ करना/करवाना, हवनादि करवाना हितकर रहेगा.
उपाय :- आप सफेद वस्त्र पर चावल से अष्टदल कमल बनाकर उस पर शुक्र यंत्र स्थापित करें, तत्पश्चात् पुरुष सफेद वस्त्र एवं स्त्री लाल वस्त्र धारण करके सफेद चंदन की माला से ऊँ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र के जाप करें तथा सफेद वस्तु, चावल, दूध, दही, घृत का दानादि करना शुभ रहेगा.