Libra Family Horoscope 2025: निजी और पारिवारिक संबंधों को लेकर आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपकी जिम्मेदारी बढ़ी हुई रहेगी. चाहे वह नाते-रिश्तेदारी हो या फिर अन्य परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने की मंशा हो, सितारों की चाल सुखद और शानदार परिणामों की ओर बढ़ाने वाली रहेगी. किंतु छोटी-छोटी बातों में गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी.
प्रेम संबंधों में साथी के साथ वांछित स्थानों में भ्रमण होने के आसार रहेंगे, किंतु उनके साथ छोटी-छोटी बातों में उलझने से बचें, अन्यथा रिश्तों में गहरे तनाव हो सकते हैं.कुल मिलाकर, वर्ष के इन महीनों में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, किंतु बुद्धिमत्ता को कमजोर न करें. मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा.
फलस्वरूप पारिवारिक मामलों में धीरे-धीरे करके अनुकूलता का ग्राफ बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे करके सब ठीक हो जाएगा. वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो इस मामले में इस वर्ष लंबे समय तक कोई प्रतिकूलता नजर नहीं आ रही है. साल के शुरुआती महीनों में भले ही बृहस्पति आठवें भाव में रहे लेकिन नवम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देखेगा; जो गृहस्थ संबंधी मामलों में कोई बड़ी परेशानी नहीं आने देगा.
वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति की पोजीशन काफी अच्छी हो जाएगी जो हर मामले में आपके लिए मददगार बनेगी अर्थात इस वर्ष गृहस्थ संबंधी मामलों में किसी भी बड़ी परेशानी की योग नहीं हैं. 14 मई से 19 अक्टूबर तक गुरु की शत्रु दृष्टि के कारण घरेलू माहौल में अस्थिरता और कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
शुक्र की स्वगृही के कारण 31 मई से 29 जून तक और अष्टमस्थ स्थिति के बीच पारिवारिक जीवन में खुशहाली और सौहार्द बना रहेगा. जून से अगस्त तक प्रेम में खूबसूरत यात्राएं ,यहां तक कि विदेश यात्रा भी हो सकती है. लव लाइफ को लेकर यह वर्ष बहुत ही आनन्द दायक व सुखमय रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.