Libra Monthly Horoscope : तुला राशि वालों की बढ़ेगी लोकप्रियता, हासिल होंगी नई उपलब्धियां
Libra Monthly Horoscope : तुला राशि वालों के लिए यह माह जनवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का मासिक राशिफल.
Libra Monthly Horoscope : आयामों में बैलेंस करके चलना लाभकारी सिद्ध होगा. बड़े निवेश सोच-समझकर ही करें. यदि किसी पाश्चात् भाषा को सीखने की योजना बना रहें है तो इस बार सीख सकते हैं. लोकप्रियता लगातार बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन ध्यान रहें दूसरी ओर आपकी छवि को धूमिल करने के लिए गंभीर आरोप लग सकता है. शब्दों के महत्व को समझना होगा जितना मीठा और सौम्य में बोलेंगे उतना ही वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए कारगर साबित होगा. विवाद होने पर भविष्य का आकलन करना ठीक नहीं है. जो व्यक्ति बुरा लग रहा है हो सकता है उससे आपको भविष्य में मदद लेनी पड़े.
आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र की बात करें तो कार्य पर पैनी निगाह बनाएं रखें, गलतियां होने पर बॉस व उच्चाधिकारियों को स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है. नौकरी पेशा लोगों को कार्यों में पूर्ण योगदान देना चाहिए. जनवरी माह में पदोन्नति हो सकती है. नई उपलब्धियां भी हासिल होंगी. बिजनेस में किसी भी तरह के अनैतिक कामों की ओर आकर्षित न हो अन्यथा सरकारी व्यावसायिक मामलों के लिए यह समय लाभकारी रहने वाला है, क्योंकि आप बहुत कठिन श्रम कर अपने व्यापार का लोहा मनवाएंगे. वहीं विस्तार संबंधी योजनाओं पर भी विचार कर सकते है. लेकिन शेयर मार्केट और जोखिम भरे कामों में सोच-समझकर ही पैसा लगाएं.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से माह के शुरुआत में सेहत कुछ खराब रहेगी. दिनचर्या को दिन प्रतिदिन ठीक करते चलना होगा, देर से सोकर उठने वालों को सुबह जल्दी उठने की सलाह है.डायबिटीज के मरीज खानपान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. स्ट्रेस के कारण नींद की कमी हो सकती है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं में हार्मोनल इंबैलेंस होने की भी आशंका बनी हुई है साथ ही 18 तारीख के बाद से मुंह से संबंधित विकारों के प्रति भी अलर्ट रहना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थितियां मुंह में इंफेक्शन कराने वाली बन रही है.
परिवार एवं समाज- पिता से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है, नये सम्बन्धों को भी महत्व देना होगा. माह के मध्य में कुटुंब में काफी चहल-पहल रहेगी, रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. वहीं दूसरी ओर कोई शुभ समाचार मिलने की भी संभावना बन रही है. प्रेम प्रसंग में रहने वालों को लिए समय अच्छा है. प्रेमिका को मनाने के लिए समय उपयुक्त है. बड़े भाई व बड़े भाई तुल्य से अधिक ऊंचे स्वर में की गई वार्तालाप परेशानी में डाल सकती है इसलिए उनसे बातें करते समय अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए. मित्रों व परिवार के साथ घर पर रहते हुए ही नए वर्ष को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल
संकट से उबरने में जब पूजा-पाठ जाप काम न करें तो दान करें कल्याण, किस ग्रह का क्या करें दान और कब