Libra Weekly Horoscope 2024: तुला राशि वालों का गुडलक बढ़ेगा, पढ़ें पूरा वीकली राशिफल
Libra Weekly Horoscope 2024 (15 to 21 December): तुला राशि के लिए दिसंबर का ये सप्ताह कैसा रहेगा. जानें ज्योतिषाचार्य से 15-21 दिसंबर 2024 तक तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

Libra Weekly Horoscope 15 to 21 December 2024: तुला राशि चक्र की सातवीं राशि है. इसके स्वामी शुक्र ग्रह है. जानते हैं तुला राशि (Tula Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 15 से 21 दिसंबर 2024 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Tula Saptahik Rashifal 2024) -
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है. इस सप्ताह सौभाग्य आपके जीवन में दस्तक देता हुआ नजर आएगा. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति का सपना पूरा हो सकता है तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपेक्षित लाभ होगा.
कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी. हालांकि पार्टनरशिप में व्यवसाय करने वाले लोगों को आंख मूंदकर किसी पर भरोसा करने की भूल करने से बचना होगा अन्यथा उनके लाभ के प्रतिशत में कमी आ सकती है.
इस सप्ताह यदि आप व्यावसायिक रिश्तों को सूझबूझ से निभाने की कोशिश करते हैं तो आपको अपेक्षा से अधिक लाभ की प्राप्ति संभव है. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है, उन्हें सप्ताह के उत्तरार्ध तक बड़ी राहत मिल सकती है.
इस सप्ताह आपके विरोधी आपसे समझौता करने की पहल कर सकते हैं. भूमि-भवन से जुड़े विवाद को दूर करने के लिए कोई प्रभावी व्यक्ति काफी मददगार साबित होगा. रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है.
यदि आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी मनचाहे व्यक्ति का प्रवेश संभव है. शादी-विवाह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। वहीं पहले से शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. लव लाइफ शानदार बनी रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय: शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.
Margashirsha Purnima 2024: पूर्णिमा कब है, इस दिन क्या करने से मिलता है जबरदस्त पुण्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
