Libra Weekly Horoscope (29 Sep to 5 Oct 2024): तुला राशि वाले जोश में आकर होश खोने से बचें, पढ़िए साप्ताहिक राशिफल
Libra Weekly Horoscope 29 Sep to 5 Oct 2024: रविवार, 29 सितंबर से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. जानें ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal).
Libra Weekly Horoscope 29 September to 5 october 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 29 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 29 सितंबर-5 अक्टूबर तक का समय तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहेगा.
इस हफ्ते आपको जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचना चाहिए. करियर और बिजनेस पर भी ध्यान देने की जरूरत है.खासकर लोगों से बातचीत करते समय वाणी में विनम्रता बनाए रखें. आइये जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में आपको जोश में आकर होश खोने से बचना होगा. अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी भी काम को कल पर टालने से बचें, अन्यथा पास आई सफलता हाथ से निकल सकती है. ऑफिस (Office) में किसी के साथ मतभेद होने पर अपना विरोध नम्रता के साथ जताएं अन्यथा आपका गलत व्यवहार आपको सही होते हुए गलत साबित होने का बड़ा कारण बन सकता है.
- सप्ताह के मध्य में (Mid Week) फेस्टिवल सीजन (Festival Season) होने पर बिजनेस और करियर (Business- Career) से जुड़ी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा (Traveling) करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद एवं भविष्य (Future) में लाभ प्रदान करने वाली होगी. यदि आप लंबे समय से प्रॉपर्टी या वाहन की खरीद-बिक्री (Property and Four Wheeler Sale and Purchase) की प्लानिंग बना रहे थे तो यह पूरी हो सकती है.
- यह समय कामकाजी महिलाओं (Working Woman) के लिए अधिक सफलता लिए रहने वाला है. उनका मान-सम्मान घर और बार दोनों जगह बढ़ेगा. सिंगल लोगों (Single Person) की लाइफ में किसी की एंट्री हो सकती है तो वहीं पहले से प्रेम संबंध में बने हुए लोगों के बीच बेहतर तालमेल (Tuning) देखने को मिलेगी. खट्टी-मीठी तकरार के बीच वैवाहिक जीवन (Married Life) भी सुखमय बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Virgo Weekly Horoscope (29 Sep to 5 Oct 2024): कन्या राशि वाले जोखिम भरे निवेश से बचें, पढ़ें वीकली राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.