Lizards In Home: घर में छिपकली का दिखना माना जाता है शुभ या अशुभ, परिवार के सदस्यों पर पड़ता है ये असर, जानें
Apperance Of Lizards: घर में अगर अचानक से छिपकली दिख जाए, तो लोग डर के इधर-उधर भाग जाते हैं या फिर उसे भगा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं घर में इस जीव का दिखना शुभ माना जाता है या अशुभ.
![Lizards In Home: घर में छिपकली का दिखना माना जाता है शुभ या अशुभ, परिवार के सदस्यों पर पड़ता है ये असर, जानें lizards in the house is considered auspicious or unauspicious know its effect on family member Lizards In Home: घर में छिपकली का दिखना माना जाता है शुभ या अशुभ, परिवार के सदस्यों पर पड़ता है ये असर, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/824523edc642586168cd0b1e9aaf9459_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apperance Of Lizards: घर में अगर अचानक से छिपकली दिख जाए, तो लोग डर के इधर-उधर भाग जाते हैं या फिर उसे भगा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं घर में इस जीव का दिखना शुभ माना जाता है या अशुभ. दरअसल, घर में छिपकली का दिखना धनलाभ के संकेत देता है. लेकिन अगर ये घर के पूजा घर में दिखाई दे तो ही धनलाभ के संकेत देता है. छिपकली का दिखना सिर्फ धन लाभ के संकेत ही नहीं देता, बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाए रखने का भी काम करता है. आइए जानते हैं छिपकली का कहां दिखना शुभ होता है और कहां अशुभ.
इस दिन दिखना होता है शुभ
मान्यता है कि अगर दिवाली की रात घर में छिपकली दिख जाए, तो ये बहुत ही शुभ संकेत होता है. दरअसल, छिपकली को मां लक्ष्मी से जोड़ा गया है. और ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन घर में छिपकली का आना या दिखना लक्ष्मी के आगमन को दर्शाता है.
नए घर में छिपकली दिखना
ऐसा माना जाता है कि अगर किसी के नए घर में या घर में प्रवेश के समय छिपकली दिखाई दे जाए तो ये किसी पूर्वज या पिता के आगमन को दर्शाता है. ऐसी मान्यता है कि पूर्वज छिपकली के रूप में प्रकट होकर आशीर्वाद देने आते हैं. वहीं, नए घर में प्रवेश करते समय मरी हुई छिपकली या मिट्टी में दबी हुई दिखना अशुभ संकेत देता है.
सपने में छिपकली का दिखना
कहते हैं कि सपने में छिपकली को लड़ते हुए देखना मतभेद दर्शाता है. वहीं सपने में छिपकली को पकड़ने की कोशिश करना और छिपकली का डर कर भागना एक अच्छा संकेत है. इसका मतलब होता है कि आपको बहुत जल्द शुभ समाचार मिलने वाला है और धन की प्राप्ति होने वाली है.
छिपकलियों को लड़ते हुए देखना
घर में दो या दो से अधिक छिपकलियां लड़ाई करते हुए दिखाई दें तो ये अशुभ संकेत होता है. इससे घर में लोगों के बीच असामंजस्य होने का पता लगता है. और घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं.
छिपकली का जमीन पर दिखना
घर में छिपकली अगर जमीन पर चलती या फिर रेंगती नजर आती है तो ये भूकंप या तूफान जैसी प्राकृतिक घटना आने का संकेत देती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)