आ गई लोहड़ी...13 जनवरी को इस पर्व को मनाने की हो रही जोर शोर से तैयारियां
दिल्ली एनसीआर के बाजारों में भी लोहड़ी को लेकर रौनक दिखाई दे रही है. पुरानी दिल्ली के बाजारों में लोहड़ी को लेकर खरीदारी करने वालों की अच्छी संख्या को देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिले खिले नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: लोहड़ी हर्षोल्लास का पर्व है. 13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व को मनाने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. सिख समाज में इस पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. इस पर्व को मनाने के लिए घरों में पकवान बनाने का क्रम भी शुरू हो गया है. आने वाले मेहमानों के लिए घरों मे खास तरह की तैयारियां की जा रही है.
दिल्ली एनसीआर के बाजारों में भी लोहड़ी को लेकर रौनक दिखाई दे रही है. पुरानी दिल्ली के बाजारों में लोहड़ी को लेकर खरीदारी करने वालों की अच्छी संख्या को देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिले खिले नजर आ रहे हैं.
लोहड़ी सेलिब्रेशन की हो रही प्लानिंग
लोहड़ी के पर्व को देखते हुए होटलों और रेस्त्रां में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. पंजाबी कुजिन परोसने वाले कई रेस्त्रां अपने ग्राहकों के लिए लोहड़ी के पर्व पर खास तैयारियां कर रहे हैं. पंजाबी स्वाद को पसंद करने वालों के लिए यह दिन खास हो सकता है. इस दिन खलिस पंजाबी व्यंजन परोसने की तैयारी की गई है. जिसमें छाछ,लस्सी,चने का साग और मक्के रोटी, स्पेशल आम की चटनी, गोभी की मसालेदार सब्जी, कुल्छे, पराठें और नान की कई वैराइटी पेश की जाएंगी.
भंगड़ा डांस और म्यूजिकल पार्टी की हो रही तैयारियां
इस दिन लोगों को भंगड़ा पर थिरकने के लिए मजबूर करने की भी पूरी कोशिश है. कई सोसाइटी और बार होटल और रेस्त्रां में भंगड़ा डांस के लिए विशेष ग्रुपों को पंजाब से बुलाया गया है. इस दिन म्यूजिकल शो और पार्टियों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें नामचीन कलाकार परफॉरमेंस देंगे