लोहड़ी 2020: जानिए लोहड़ी से जुड़ी हर खास बात और दुल्ला भट्टी की कहानी
आज देश में खासतौर पर उत्तर भारत में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है. हर साल मकर संक्रांति से पहले वाले दिन लोहड़ी मनाई जाती है.
![लोहड़ी 2020: जानिए लोहड़ी से जुड़ी हर खास बात और दुल्ला भट्टी की कहानी lohri 2020 date and time in india lohri celebration lohri story लोहड़ी 2020: जानिए लोहड़ी से जुड़ी हर खास बात और दुल्ला भट्टी की कहानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/13135719/lohri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज देश में खासतौर पर उत्तर भारत में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है. हर साल मकर संक्रांति से पहले वाले दिन लोहड़ी मनाई जाती है. वैसे इस त्यौहार की सबसे अधिक धूम पंजाब और हरियाणा में देखने को मिलती है. इस दिन किसान आग के चारों ओर नाचते गाते हैं और अग्नि को भी फसल से निकले दाने भेंट किए जाते हैं. किसानों के अलावा भी लोग आग जलाते हैं और उसके आस पास भांगडा और गिद्दा नृत्य करते हैं. ये लोग अग्नि को तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली आदि भेंट करते हैं.
जर्मनी में मिले दूसरे विश्वयुद्ध के बम, शहर से 14 हजार लोगों को हटाना पड़ा
इस दौरान सभी वैवाहिक जोड़े सुख और शांति की इच्छा करते हैं. घर लौटते वक्त लोग अग्नि में से जली हुई लकड़ी और कोयले आदि निकाल कर घर ले जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि लोहड़ी की लकड़ी घर में रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है. ये लोहड़ी का त्यौहार आम लोगों का त्यौहार है, किसानों और मजदूरों का भी त्यौहार है, व्यापारियों और मेहनतकश लोगों का त्यौहार है जो लोहड़ी पर जमा होते हैं और अपने लिए थोड़ा सा वक्त निकालते हैं. साथ में नाचते गाते हैं और खुशियां मिल बांट कर मनाते हैं.
Happy Lohri 2020: लोहड़ी के पर्व पर भेजें अपनों को ये खास संदेश
इस त्यौहार के दौरान दुल्ला भट्टी की चर्चा भी होती है. ऐसी मान्यता है कि दुल्ला भट्टी नाम का एक स्थानीय सरदार पंजाब में रहता था. उस दौरान लड़कियों को अमीर जबरन उठा लेते थे. दुल्ला ने सुंदरी और मुंदरी नाम की दो लड़कियों को बेचे जाने से बचाया और उनकी शादी कराई. इसलिए लोग दुल्ला भट्टी को याद करते हैं और सुंदरी मुंदरी की कहानी सुनाते हैं. ये जिस वक्त की बात है उस वक्त देश में अकबर का शासन था.
लोहड़ी अब पंजाब हरियाणा से निकल कर देश भर में, खास तौर पर उत्तर भारत में फैल चुका है और लोग इसे अपने अपने तरीके से मनाते हैं. वहीं दुनिया में जहां कहीं पंजाबी रहते हैं, लोहड़ी का त्यौहार मनाते हैं. लेकिन लोहड़ी का जैसा रूप पंजाब में देखने को मिलता है वैसा शायद ही कहीं और देखने को मिलता हो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)