Happy Lohri 2023 Wishes: पंजाबी समुदाय का प्रमुख त्योहार लोहड़ी 14 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. उत्साह, उमंग और खुशियों का पर्व लोहड़ी हर साल संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाती है. पूरे भारत के अलावा विदेशों में भी लोहड़ी की रात खेत-खलियान, घरों के बाहर आग जलाते हैं और ढोल-नगाड़े बजाते हुए अग्नि की परिक्रमा करते हैं.


लोहड़ी का पर्व किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस समय खेतों में फसल लहलहाने लगती है. खेतों की अच्छी फसल के लिए लोग लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है. इस दौरान लोकगीत गाए जाते हैं, गिद्दा, भांगड़ा कर धूमधाम से त्योहार की खुशियां बांटी जाती है.


लोग एक दूसरे को मिठाई, गजक, रेवड़ी बांटकर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हैं. लोहड़ी के खास अवसर पर रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेज, कोट्स और इमेज से बधाई संदेश भेज सकते हैं.


पॉपकॉर्न की खुशबू
मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार



पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई


लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन


जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे


गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार


लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला


लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं आपके सारे गम
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन हरदम


पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना


भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ


Makar Sankranti 2023: 15 जनवरी को मकर संक्रांति, जानें स्नान-दान का सही समय, पुण्य काल का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.