Lohri 2023 Date: सिखों और पंजाबियों का मुख्य त्योहार लोहड़ी हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. वैसे तो पूरे देश में ये पर्व धूमधाम से मनाते हैं लेकिन उत्तर भारत के कई राज्य दिल्ली, पंचाब और हरियाणा में लोहड़ी की रौनक खास होती है.
लोहड़ी को सर्दियों का मौसम खत्म होने का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि इसके बाद से दिन बड़े होने लगते हैं और रातें छोटी. आइए जानते हैं नए साल 2023 में लोहड़ी कब है, मुहूर्त और इस त्योहार का महत्व.
लोहड़ी 2023 डेट (Lohri 2023)
साल 2023 में मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. वहीं लोहड़ी 14 जनवरी 2023, शनिवार को है. लोहड़ी का संबंध फसल से है इसलिए ये पर्व किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसे किसानों का नववर्ष माना जाता है.
लोहड़ी 2023 मुहूर्त (Lohri 2023 Muhurat)
लोहड़ी को लाल लोई के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन रात में सिख और पंचाबी समुदाय के लोग अलाव जलाकर इसमें गेंहू की बालियों को अर्पित करते हैं. इस साल लोहड़ी का क्षण रात 08 बजकर 57 मिनट पर है.
लोहड़ का महत्व (Lohri Significance)
लोहड़ी अग्नि और सूर्य देव के प्रति आभार प्रकट करने का त्योहार है. पंजाब में फसल कटने के बाद इसे मनाया जाता है. लोहड़ी की अग्नि में तिल, गुड़, गेंहूं की बालियां, रेवड़ी डाली जाती हैं और रबी की फसल की अच्छी पैदावार के लिए सूर्य और अग्नि का धन्यवाद किया जाता है. इस दिन गुड,तिल और मूंगफली से बनी चीजों का सेवन करना अच्छा माना गया है.
लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी को याद कर, सुंदरी-मुंदरी का कहानी जरुर सुनाते हैं. साथ ही नई फसल की उन्नति की कामना करते हैं. इस अवसर पर पंजाबी समुदाय के लोग लोक गीत पर भांगड़ा और गिद्दा नृत्य कर उत्सव मनाते हैं.
New Year Resolutions 2023: नए साल में इस बार लें ये 3 खास संकल्प, संवर जाएगा जीवन, मिलेगी उन्नति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.