Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये खास संदेश और दें इस पर्व की शुभकामनाएं. लोहड़ी का पर्व 14 जनवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा. लोहड़ी पौष माह के अंतिम दिन पड़ती है. इस के अगले दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. लोहड़ी पर अग्नि के चारों चक्कर काटे जाते हैं और अग्नि देवता का आशीर्वाद लिया जाता है. लोहड़ी एक ऐसा पर्व है जो नाच-गाकर जश्न मनाकर मनाया जाता है. ढोल की थाप पर नाचा जाता है, एक दूसरे को बधाईयां दी जाती हैं.
लोहड़ी के इस खास मौके पर अपनों को भेजे ये मैसेज और दें इस पर्व की शुभकामनाएं. ये स्पेशल वॉलपेपर आप अपने दोस्तों, चाहने वालों को भेज सकते हैं. साथ ही जिनकी शादी के बाद पहली लोहड़ी है. उनके लिए भी यहां स्पेशल मैसेज हैं, उन्हें भी आप इस पर्व की बधाई मैसेज शेयर करके दे सकते हैं.
आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए।
नच नच के अज धरती हिलाइए।
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए।
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए।
हैप्पी लोहड़ी ।।
न सोना चाहिए
ना चांदी चाहिए
लोहड़ी के त्यौहार में
हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए
हैप्पी लोहड़ी!
लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं
लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
लोहड़ी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें.
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.
हैप्पी-लोहड़ी 2024!
शादी के बाद यह पहली लोहड़ी आपके जीवन में खुशियां,
उल्लास और उमंग लेकर आए.
Happy Lohri 2024!
यह लोहड़ी आपके वैवाहिक जीवन में ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद लाए.
आप दोनों को पहली लोहड़ी की शुभकामनाएँ!!
ढोल की थाप और पंजाबी गीतों के साथ
इस लोहड़ी का आनंद लें.
आपके जीवन में हर दिन एक उत्सव का दिन हो.
आपको लोहड़ी की लख-लख बधाइयां!
दुल्हन के रूप में आपकी पहली लोहड़ी पर,
अलाव की लपटें आपके दिल में गर्माहट लाएँ और
गुड़ और रेवड़ी की मिठास आपके जीवन में खुशियाँ लाएँ.
हैप्पी लोहड़ी!
नई नवेली दुल्हन को खुशियों की चमक,
प्यार की गर्माहट और आगे की खूबसूरत यात्रा के वादे से
भरी लोहड़ी की शुभकामनाएं.
हैप्पी लोहड़ी 2024!
Mundan Sanskar Muhurat 2024: साल 2024 में ये हैं मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त, यहां देखें डेट और तिथि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.