Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी का पर्व पौष माह में मनाया जाता है. लोहड़ी सिख और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व है. साल 2024 में लोहड़ी 14 जनवरी 2024, रविवार के दिन मनाई जाएगी. लोहड़ी को मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है.
लोहड़ी का पर्व किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है, खेतों की अच्छी फसल के लिए लोग लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है. इस दिन को लोग नाच, गाकर मनाते हैं. लोहड़ी के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, कोट्स और शेयर करें ये वॉलपेपर और दें इस त्योहार की बधाई. लोहड़ी के चुनिंदा संदेश अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करें और दें बधाई.
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri 2024!
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
Happy Lohri 2024!
तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डालें रंग
हो जायें सब संग संग और उड़ायें पतंग
लोहड़ी का त्यौहार!
लोहड़ी का प्रकाश
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी 2024!
सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
हैप्पी लोहड़ी 2024!
न सोना चाहिए
ना चांदी चाहिए
लोहड़ी के त्यौहार में
हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए
हैप्पी लोहड़ी!
लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
भांगड़ा गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ
Happy Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.