Lohri 2024 Date: नए साल का पहला त्योहार होता है लोहड़ी. लोहड़ी पंजाब का सबसे लोकप्रिय पर्व है, जो उत्तर भारत में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. लोहड़ी के मौके पर सिख और पंजाबी समाज के लोक इस पर्व को मनाते हैं.
साल 2024 में लोहड़ी कब? (Lohri 2024 Kab?)
वैसे हर साल लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी के दिन ही मनाया जाता है. लेकिन तिथि के अनुसार साल 2024 में लोहड़ी 14 जनवरी, 2024 रविवार के दिन पड़ रही है. लोहड़ी का पर्व पौष माह में मनाया जाता है.
कैसे मनाया जाता है लोहड़ी का पर्व? (Kaise Manaya Jata Hai Lohri Ka Parv)
लोहड़ी के पर्व को जाड़े की ऋतू के आने का संकेत के रूप में मनाया जाता हैं. लोहड़ी के दिन लकड़ी और कपास से आग जलाकर, इस पर्व को मनाते हैं. लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली और रेवड़ी तिल और मक्का के दाने डाले जाते हैं. साथ ही लोक गीत और संगीत गाए जाते हैं. इस दिन पंजाब का खाना मक्के की रोटी और सरसों का साग खाया जाता है.
लोहड़ी के दौरान अग्नि के चक्कर काटे जाते हैं और फेरे लिए जाते हैं. लोहड़ी के दिन लोग अग्नि के चारों ओर बैठ कर गीत गाते हैं, नाचते हैं और इस पर्व का आनंद लेते हैं. पंजाबी और सिख घरों में नई शादी के बाद और घर में बच्चा होने की खुशी में लोहड़ी के पर्व का आयोजन किया जाता है और बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है.
लोहड़ी को फसल कटाई की खुशी में मनाया जाता है. इस दौरान आग का अलाव लगाया जाता है और इसमें गेंहू की बालियों को अर्पित किया जाता है. इस अवसर पर पंजाबी समुदाय के लोग भांगड़ा करते हैं और खूब नाचते-गाते हैं. लोहड़ी के दिन अग्नि के आसपास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनने की परंपरा है.
Lohri 2024 Date: साल 2024 में लोहड़ी कब ?, जानें सही डेट और इस पर्व का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.