Lohri 2025 Date: लोहड़ी का पर्व पंजाब और पंजाबी समुदाय के लोगों का प्रमुख पर्व है. सिख धर्म के लोग इस त्योहार को बड़े की हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व हर साल मनाया जाता है. लोहड़ी उत्तर भारत में मनाया जाने वाला त्योहार है.  इसे खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मनाया जाता है.


लोहड़ी 2025 (Lohri 2025)-


साल 2025 में लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी, सोमवार को मनाया जाएगा. पौष माह में लोहड़ी का पर्व अक्सर 13 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय पूजा की जाती है. सूखी लकड़ियां जलाई जाती हैं,जिसमे रेवड़ी, तिल, गुड़, मूंगफली, मक्का डालते हैं. इसके बाद जलती हुई अग्नि की सात पर परिक्रमा की जाती है. अग्नि देवता का आशीर्वाद लिया जाता है. साथ ही इस दौरान लोहड़ी के गीत भी गाए जाते हैं. लोहड़ी संक्रांति का क्षण-14 जनवरी को सुबह 9.03 मिनट रहेगा.


लोहड़ी 2025 महत्व (Lohri 2025 Significance)-


लोहड़ी का पर्व हर साल पौष माह में मनाया जाता है. लोहड़ी को फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग सूर्य देव और अग्नि देवता की आराधना करते हैं. लोहड़ी के दिन रबी की फसल की कटाई और सर्दियों के दिनों के खत्म होने और बसंत के आने का प्रतीक है. इस दिन लोक गीत दूला भट्टी वाला गाया जाता है.


पंजाबी और सिख परिवारों में शादी के बाद पहली लोहड़ी को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. साथ ही घर में बच्चा होने की खुशी में पहली लोहड़ी को हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. इस दौरान लोग नाचते-गाते हैं और ढोल नगाड़ों पर नचाते-गाते हैं.


Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के बाद से खुल जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.