Sawan 2023 Ganesh Puja: शिवप्रिय सावन में गणेश जी की पूजा का महत्व, पूरी होगी हर कामना
Sawan 2023 Ganesh Puja: सावन का महीना शिवजी की पूजा के लिए समर्पित है. लेकिन शिवजी के साथ ही इस महीने शिवपुत्र गणेश की पूजा का भी महत्व है. सावन में गणेश जी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती है.
![Sawan 2023 Ganesh Puja: शिवप्रिय सावन में गणेश जी की पूजा का महत्व, पूरी होगी हर कामना Lord ganesh puja importance in sawan 2023 know puja vidhi upay and significance Sawan 2023 Ganesh Puja: शिवप्रिय सावन में गणेश जी की पूजा का महत्व, पूरी होगी हर कामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/a92fe5715e8e11796c04bb4dcb03aacf1689095093207466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan 2023 Ganesh Puja: 04 जुलाई से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो गई है. सावन का महीना वैसे तो भगवान शिवजी की पूजा-उपासना समर्पित होता है. लेकिन इसी के साथ सावन में कई महत्वपूर्ण तीज-त्योहार भी पड़ते हैं. सावन महीने में शिवजी के साथ विघ्नहर्ता गणेश की भी पूजा का महत्व है.
ज्योतिष के अनुसार, सावन महीने में भगवान शिव के साथ ही गणेश जी की पूजा करना बहुत लाभकारी होता है. सावन महीने में गणेश जी की पूजा करने से जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामना की पूर्ति होती है. यही कारण है कि, हर महीने पड़ने वाली चतुर्थी और चतुर्दशी से सावन महीने की चतुर्थी और चतुर्दशी का विशेष महत्व होता है. इसी तरह सावन में पड़ने वाले बुधवार के दिन भी गणेश जी की पूजा-अराधना करना विशेष फलदायी माना गया है.
शास्त्रों के अनुसार, सावन में शिवजी के साथ ही पूरे शिव परिवार की स्तुति करना लाभकारी होता है. इससे कष्टों से मुक्ति मिलती है. सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है और व्रत रखे जाते हैं, मंगलवार के दिन मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है और सावन के बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती है. क्योंकि भगवान गणेश को बुधवार का दिन प्रिय होता है. इसलिए सावन में पड़ने वाले बुधवार के दिन को महत्वपूर्ण माना गया है.
सावन बुधवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
प्राण प्रतिष्ठा मंत्र
अस्यैप्राणाः प्रतिष्ठन्तु अस्यै प्राणा क्षरन्तु च। अस्यै देवत्वमर्चार्यम मामेहती च कश्चन।।
भगवान गणेश आवाहन मंत्र
गजाननं भूतगणादिसेवितम कपित्थजम्बू फल चारू भक्षणं। उमासुतम शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम।। आगच्छ भगवन्देव स्थाने चात्र स्थिरो भव। यावत्पूजा करिष्यामि तावत्वं सन्निधौ भव।।
धन प्राप्ति मंत्र
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
मनोकामना पूर्ति मंत्र
ॐ गं गणपतये नमः
सावन में पड़ने वाले बुधवार की तिथियां
- सावन का पहला बुधवार- 5 जुलाई 2023
- सावन का दूसरा बुधवार- 12 जुलाई 2023
- सावन का तीसरा बुधवार- 19 जुलाई 2023 (अधिकमास)
- सावन का चौथा बुधवार- 26 जुलाई 2023 (अधिकमास)
- सावन का पांचवा बुधवार- 02 अगस्त 2023 (अधिकमास)
- सावन का छठा बुधवार- 09 अगस्त 2023 (अधिकमास)
- सावन का सातवां बुधवार- 16 अगस्त 2023
- सावन का आठवां बुधवार- 23 अगस्त 2023
- सावन का नौवां बुधवार- 30 अगस्त 2023
ये भी पढ़ें: Birbal Ke Kisse: अकबर को मनहूस कहकर बीरबल ने बचाई नौकर की जान, ऐसे काम आई बीरबल की चतुराई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)