Lord Ganesha Upay: बुधवार के दिन कर लें ये छोटे से उपाय, भगवान गणेश का मिलेगा आशीर्वाद, कष्टों से मिलेगी मुक्ति
भगवान गणेश की उपासना-अराधना के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन विधि विधान और सच्ची श्रद्धा से पूजा-अर्चना करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों के मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
भगवान गणेश की उपासना-अराधना के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन विधि विधान और सच्ची श्रद्धा से पूजा-अर्चना करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी दुख दूर कर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से होती है. ऐसा करने से व्यक्ति के सारे काम निर्विघ्न सफल होते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन किन उपायों को करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद पाया जा सकता है.
बुधवार के दिन करें ये उपाय-
- आज के दिन हरे रंग की चीजों का इस्तेमाल करना शुभ माना गया है. कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर अपने पास हरे रंग का रुमाल या कोई कपड़ा रखें. इसके साथ ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग की दाल का दान करें.
- गणपति को बुद्धि के दाता के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान गणेश को दूर्वा अति प्रिय है. भगवान गणेश को बुधवार के दिन दूर्वा अर्पित करने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. और विघ्नहर्ता गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- शास्त्रों में उल्लेख है कि भगवान गणेश को लड्डू और मोदक अति प्रिय है. गणेश जी को मोदक और लड्डू का भोग लगाने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है. और मनचाही मुरादें पूरी होती हैं.
- भगवान गणेश को शमी का पौधा भी बेहद प्रिय है, इसलिए संभव हो तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी का पौधा जरूर अर्पित करें. इससे धन-धान्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.
- मान्यता है कि भगवान गणेश को लाल रंग बेहद प्रिय है. इसलिए पूजा के समय भगवान गणेश के लाल सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं.
- पूजा-पाठ के दौरान अक्षत को पवित्र माना गया है. चावल भगवान गणेश को भी बहुत प्रिय है. लेकिन भगवान गणेश को सूखा चावल नहीं अर्पित करें. बुधवार के दिन भगवान गणेश को गीला चावल अर्पित करें. इससे वे प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Wednesday Remedies: आज कर लें विघ्नहर्ता के ये आसान उपाय, हर प्रकार की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कब है? जानें क्यों मनाई जाती है, तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व