Saturday Shani Dev Aarti: शनिवार को करें भगवान शनि की आरती, हर संकट होंगे दूर
Shani Dev Aarti: शनिदेव के प्रकोप से बचने और उनकी कृपा पाने के लिए शनिवार का दिन श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन किए गए उपायों, धार्मिक कार्यों से शनि के दोष को शांत किया जा सकता है.
Saturday Shani Dev Aarti: शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए खास होता है. माना जाता है कि इस दिन शनि देव की पूजा से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से बिगड़ काम बनने लगते हैं.मान्यता है कि जो लोग अच्छे कर्म करते हैं, उनके ऊपर शनिदेव की विशेष कृपा दृष्टि रहती है. वहीं जो बुरे कर्म करते हैं, उन पर शनि की क्रूर दृष्टि रहती है.
शनि आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव....
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव....
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव....
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव....
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।
ये भी पढ़ें -Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत रखने से मिलते हैं ये लाभ, जानें व्रत पारण मुहूर्त
Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी में अगर आपने भूलकर भी किया ये काम तो मां लक्ष्मी होगी नाराज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.