Sawan Rudrabhishek 2023: रुद्राभिषेक के लिए किन सामग्रियों का होना जरूरी, जानिए सावन में रुद्राभिषेक की विधि
Sawan Rudrabhishek 2023: सावन के पवित्र और शिवजी के प्रिय माह में रुद्राभिषेक करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. जानते हैं क्या है रुद्राभिषेक का सही तरीका और किन चीजों की पड़ती है जरूरत.
Sawan Rudrabhishek 2023: भगवान शिव की पूजा, अराधना और व्रत के लिए सावन महीने को बहुत ही खास माना गया है. हिंदू धर्म में सावन को पवित्र महीना माना जाता है और यह भोलेनाथ का प्रिय माह है. ऐसे में इस दौरान अगर आप रुद्राभिषेक करते हैं तो इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है.
हिंदू धर्म में रुद्राभिषेक को एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है, जिसमें शिवलिंग पर श्रद्धा भाव से अभिषेक किया जाता है. रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. लेकिन इसका फल आपको तभी मिलेगा जब विधि-विधान से रुद्राभिषेक करें. इसलिए यह जान लीजिए रुद्राभिषेक के लिए किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी और इसे करने की सही विधि क्या है.
रुद्राभिषेक के लिए जरूरी सामग्री
आप खुद भी घर पर रुद्राभिषेक करते सकते हैं या फिर किसी पुरोहित के द्वारा भी रुद्राभिषेक करा सकते हैं. रुद्राभिषेक के लिए आपको गाय का घी, चंदन, पान का पत्ता, धूप, फूल, गंध, बेलपत्र, कपूर, मिठाई, फल, शहद, दही, दूध, मेवा, गुलाबजल, पंचामृत गन्ने का रस, चंदन, गंगाजल, शुद्ध जल, सुपारी, नारियल, श्रृंगी आदि की आवश्यकता होगी. रुद्राभिषेक से पहले इन सामग्रियों को एकत्रित कर लें.
रुद्राभिषेक की विधि
- रुद्राभिषेक के लिए शिवलिंग को उत्तर दिशा में रखें और आपका मुख पूर्व की ओर होना चाहिए. श्रृंगी में सबसे पहले गंगाजल डालें और अभिषेक शुरू करें. फिर इसी से गन्ने का रस, शहद, दही, दूध, जल, पंचामृत आदि जितने तरल पदार्थ हैं, इससे शिवलिंग का अभिषेक करें.
- रुद्राभिषेक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र- "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥" का जाप करते रहें.
- इसी के साथ आप शिव तांडव स्तोत्र, ओम नम: शिवाय या रुद्रामंत्र का जाप भी कर सकते हैं.
- शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं ,पान पत्ता, बेलपत्र, सुपारी आदि सभी चीजें अर्पित करें और भोग चढ़ाएं.
- शिवलिंग के पास धूप-दीप जलाएं
- अब शिवजी के मंत्र का 108 बार जाप करें और परिवार समेत आरती करें.
- रुद्राभिषेक के जल को किसी पात्र में एकत्रित करते रहें और बाद में इसी जल से पूरे घर पर छिड़काव करे.
- इस जल को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें. इससे रोग-दोष दूर हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 3rd somvar 2023: शिव योग में मनेगा सावन का तीसरा सोमवार, इस उपाय से खुल जाएगी सोई किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.