Shiv Puja Tips: सोमवार का दिन भोलेशंकर को समर्पित है. इस दिन शिव की अराधना करने से भक्तों के सभी संकटों का नाश होता है और उनकी सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. कहते हैं कि भगवान शिव दयालु और कृपालु हैं, वे भक्तों की उपासना से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. शिव की अराधना के लिए सोमवार का दिन उत्तम कहते हैं. भगवान शिव को भोलेशंकर, गंगाधर, नीलकंठ, आदि के नाम से भी पूजा जाता है.


कहते हैं कि शिव की साधना बहुत ही सरल है. उन्हें एक लोटा जल से भी प्रसन्न किया जा सकता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव की पूजा के लिए विभिन्न तरहके अनुष्ठान की जरूरत नहीं है. शिव मंत्र का जाप करते हुए सिर्फ एक बेलपत्र या शमी चढ़ाने भर से भी उनकी कृपा बरसने लगती है. आइए जानते हैं सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा से मिलने वाले लाभ के बारे में. 


भोलेशंकर की पूजा के चमत्कारिक लाभ


- भगवान शिन की साधना करने से भक्तों के सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है. साथ ही, हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है. मान्यता है कि भगवान शिव के साधकों की कभी भी पराजय नहीं होती. 


- भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को किसी भी प्रकार का रोग–शोक नहीं रहता. शिव भक्त उनकी कृपा से रोग मुक्त रहते हैं क्योंकि वे बैद्यनाथ हैं.


- भगवान शिव पूजा से भक्तों का आत्मबल बढ़ता है. इतना ही नहीं, अद्भुत उर्जा, बल और सहास की अनुभूति होती है.


- कहते हैं कि भगवान शिव मृत्युंजयी हैं. ऐसे में भगवान शिव की पूजा से कभी भी मृत्यु का भय नहीं होता. माना जाता है कि शिव की पूजा करने वाले की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती. 


- भगवान शिव पूजा से गृहस्थ जीवन में अनुकूलता आती है और गृहस्थ जीवन हमेशा सुखमय बना रहता है. ग्रह कलेश और ग्रह शांति के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. 


- भगवान शिव को कुबेर का अधिपति माना जाता है. ऐसे में शिव की पूजा करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. शिव के साधक को जीवन में कभी भी आर्थिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. 


- जिन लोगों को दुर्भाग्य ने घेरा हुआ हो और तमाम तरह की परेशानियों का सामना कर रहा हो, उन्हें सुख और सौभाग्य प्राप्ति के लिए शिव की साधना जरूर करें. 


- कहा जाता है कि शिव की भक्ति शत्रु नाश के लिए भी उत्तम मानी गई है. अगर किसी को हर समय किसी ज्ञात-अज्ञात शत्रु का खतरा बना रहता है तो नियमित रूप से भगवान शिव की साधना अवश्य करनी चाहिए.


- शिव की साधना करने से मनोवांछित जीवनसाथी भी मिलता है. संतान सुख के लिए भी शिव की साधना वरदान साबित होती है.


Mahima Shani Dev Ki: शनिदेव ने सूर्य-इंद्र को परास्त कर देवलोक जीता, शुक्राचार्य को पाताल छीनने की चेतावनी, पढ़ें रोचक कथा


How To Strong Surya: खाने की इस एक चीज से कर लें ये सरल उपाय, कुंडली में मौजूद सूर्य होगा मजबूत, मुश्किलें हो जाएंगी छूमंतर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.