Vaijayanti Mala Benefits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली और राशि के मुताबिक व्यक्ति को रत्न-धातु धारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे उसके ग्रह मजबूत होते हैं. उसी तरह धर्म और ज्योतिष में कुछ अन्य चीजें जैसे- रुद्राक्ष, तुलसी की माला आदि को भी बहुत महत्व दिया गया है. मान्यता है कि इन्हें पहनने से चमत्कारिक नतीजे मिलते हैं. ऐसी ही एक माला है जो कि भगवान विष्णु और श्री कृष्ण को अत्ंयत प्रिय है.


इसे वैजयंती माला के नाम से जाना जाता है. यह सफेद रंग के फूलों की एक माला होती है, जो कि नीलिमा लिए हुए होते हैं. इसे धारण करने पर प्राप्त होती है विशेष कृपा. भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और भगवान श्री कृष्ण (Lord Shri Krishna) की प्रिय वैजयंती माला (Vaijayanti Mala) को जो व्यक्ति धारण करता है, उन पर श्री हरि और श्री कृष्ण की विशेष कृपा बनी रहती है.


वहीं, कहते हैं कि ये माला लक्ष्मी कारक भी है. ये माला पहनते ही जातक की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आता है. इतना ही नहीं, वैजयंती माला पहनने के कई लाभकारी फायदे भी हैं. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति वैजयंती माला धारण करता है, उसे कभी नुकसान नहीं होता. इतना ही नहीं, उस पर काले जादू और तंत्र-मंत्र का असर भी नहीं होता. 


वैजयंती माला से जुड़ी जरूरी बातें-


- सोमवार या मंगलवार के दिन विधि-विधान के साथ वैजंयती माला धारण करने से जिंदगी से नकारात्मकता खत्म होती है. और हर काम में सफलता मिलती जाती है.


- मान्यता है कि वैजयंती माला पहनने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है. 


- इसे पहनने से मन शांत रहता है और गुस्‍सा नहीं आता. 


- सामाजिक जीवन में सक्रिय लोगों को भी वैजयंती माला पहनने की सलाह दी जाती है. इससे उनका मान-सम्‍मान दिनों-दिन बढ़ता है. 
 
- कामकाजी महिलाओं को भी इससे काफी लाभ होता है. 


- शादी में अगर देरी हो रही है, तो गुरुवार या शुक्रवार के दिन विधि-विधान के साथ इस माला को धारण करें. कुछ ही दिन में रिश्ता पक्का हो जाएगा.  


- कला, लेखन या किसी रचनात्‍मक काम से जुड़े लोगों को यह माला धारण करने से नए-नए विचार आएंगे. 


- वहीं, इस माला को वैजयंती के बीज लक्ष्‍मी मंत्र से सिद्ध करें और घर या दुकान में पैसे रखने की जगह पर रख लें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. 


Utpanna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें इन देवी का पूजन, समस्त दुखों से मिलेगी मुक्ति


Shani Dev Mantra: शनि देव की कृपा पाने का ये ही सबसे आसान उपाय, नियमित करें इन मंत्रों का जाप


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.