Thursday Pujan Vidhi: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना (Lord ) का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि अगर गुरुवार के दिन विधि के साथ भगवान श्री हरि (Lord Shri Hari) को याद किया जाए, पूजन किया जाए, तो वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. पुराणों में श्री हरि की कृपा से भक्तों के कष्ट दूर होने के कई किस्सों के बारे में बताया गया है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. 


मान्यता है कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की अराधना करने से मनुष्य के पिछले जन्म और इस जन्म दोनों के पापों से मुक्ति मिलती है और उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है. गुरुवार के दिन अगर सही विधि से पूजन किया जाए और पूजन विधि का ध्यान रखा जाए, तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Blessings) की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानें गुरुवार के दिन की पूजन विधि (Thursday Pujan Vidhi). 


भगवान विष्णु की पूजन विधि (Lord Vishnu Pujan Vidhi)


गुरुवार के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की कृपा पाने के लिए सूर्योदय से पहले उठें और स्नान-ध्यान के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद उगते हुए सूर्य नारायण को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें. इसके बाद भगवान विष्णु को स्नान कराने के बाद उन्हें पीले रंग के वस्त्र पहनाएं. पूजा के दौरान उन्हें पीले रंग के फूल, पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. भगवान विष्णु को हल्दी का तिलक लगाएं और अपने माथे पर भी लगाएं. इसके बाद तुलसी की माला या फिर चंदन की माला से भगवान विष्णु की कम से कम एक माला जाप करें. 
  
कृपा पाने के लिए करें ये पाठ


धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु के किसी भी सरल मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ अथवा ‘ॐ नमो नारायण’ या फिर ‘श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि’ का श्रद्धापूर्वक जाप कर सकते हैं. इसके अलावा नारायण कवच, विष्णु सहस्त्रनाम और गजेंद्र मोक्ष का पाठ भी किया जा सकता है. इसका पाठ करने से तो निश्चित ही भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी. यदि आपको ये पाठ स्वयं से पढ़ने में दिक्कत आती है, तो आप इसे किसी दूसरे व्यक्ति से या फिर ऑडियो चलाकर भी सुन सकते हैं. 


श्री हरि के साथ करें मां लक्ष्मी की पूजा


आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा में उपयोग होने वाली हल्दी का प्रयोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष रूप से किया जा सकता है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें पांच हल्दी की गांठ चढ़ाएं. इसके बाद उसे अलग-अलग कपड़े में लपेटकर रख दें. इस उपाय को करने से धन के भंडार भरने लगते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Pradosh Vrat 2022: माघ प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने का ये है महाउपाय, इन मंत्रों को जपने भर से मिलती है भगवान की कृपा


Astrology: ये 4 राशि के जातकों का विश्वास हासिल करना है बहुत मुश्किल, हर बात पर करते हैं संदेह, जानें