Love Relation: प्रेम संबंध में इन ग्रहों की दृष्टि से सावधान रहें, क्रोध और अहम से बनाएं दूरी
Love Relation Astrology: सच्चा प्यार उसी को मिलता है, जो प्यार की अहमियत को समझता है. प्रेम दिखावा नहीं है, इसे महसूस किया जाता है. प्यार में बाधाएं आती हैं, लेकिन इन्हें दूर भी किया जा सकता है.
Love affair, Relationship: सभी धर्माें में प्रेम को विशेष वरियता दी गई है. प्रेम व्यक्ति को बेहतर और जिम्मेदार बनाता है. लेकिन जब प्रेम में रूकावट आने लगे और बाधाएं खत्म होने का नाम न लें, तो मुश्किलें बढ़ जाती है. लव रिलेशन में कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. यदि एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं और भरपूर सम्मान प्रदान करते हैं, तो प्यार में आने वाली बाधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं. जो इन बातों का ध्यान रखते हैं, वे प्यार में सफलता तो पाते ही हैं, जीवन में भी खूब तरक्की करते हैं. इसके साथ ही ग्रहों की शुभ-अशुभ दृष्टि का भी ध्यान रखना चाहिए.
एक दूसरे की बातों को गंभीरता से सुनें
प्यार, अहंकार और दिखावे से दूर होना चाहिए. जहां पर दिखावा और अहंकार होगा, वहां पर प्रेम के बीज कभी अंकुरित नहीं हो सकते हैं. इसलिए प्रेम संबंधों में कभी भी अहंकार और दिखावा नहीं होना चाहिए. प्रेम में एक दूसरे के सम्मान और गरिमा का भी ध्यान रखना चाहिए. हर व्यक्ति का सम्मान होता है. प्रेम में जब इस बात को लोग भूला देते हैं तो दिक्कतें आरंभ हो जाती हैं.
प्यार को अहम से दूर रखें
प्यार में हर चीजों को अहम से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. जब ऐसी स्थितियां बनती हैं तो प्रेम संबंधों में दरार आने की स्थिति बनने लगती है. ये स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है. जो भी समस्याएं आती हैं उन्हें धैर्य के साथ दूर करने का प्रयास करना चाहिए.
वातचीत बंद न करें
हर रिश्ते में उतार चढ़ाव की स्थिति आती है. प्रेम संबंध के मामले में भी यह स्थिति कभी कभी दिखाई देती है. विपरीत परिस्थितियों में भी बातचीत का क्रम नहीं टूटने देना चाहिए. बातचीत से बड़ी से बड़ी समस्याओं का हल निकल आता है. इसलिए किसी भी सूरत में बातचीत को बंद नहीं करना चाहिए. संबंधों को बेहतर बनाने के बारे में विचार करना चाहिए.
नवग्रहों की शांति का उपाय करें
प्रेम संबंधों में यदि लगातार दिक्कतें बनी हुई हैं. नवग्रह की शांति की पूजा करनी चहिए. इसके साथ ही यदि जन्म कुंडली में पंचम भाव पर यदि क्रूर और पाप ग्रहों की दृष्टि है तो इसका भी उपाय करना चाहिए. शनि देव, राहु और केतु की दृष्टि के कारण भी परेशानी आती है.
यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 14 मई: मेष और वृष राशि सहित इन 4 राशियों को हो सकता है लाभ, 12 राशियों का जानें राशिफल