Lucky Vastu Tips 2023: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रही है. इसके लिए कुछ बातें बताई गई है. इनका पालन करना चाहिए. कई बार जानकारी न होने के कारण, दिक्कतें शुरू हो जाती है. जब तक चीजें समझ में आती हैं तबतक काफी देर हो चुकी होती है. ऐसे में घर में कैसी तस्वीरें लगानी चाहिए. आइए जानते हैं-


घरों में  भगवान या किसी देवी की तस्वीर रखते समय उनकी मुद्राएं और भाव को अवश्य समझें. कई बार लोग गौर नहीं करते हैं. लेकिन भाव का बहुत महत्व होता है. धर्म में भाव को विशेष महत्व और वरियता प्रदान की गई है, इसलिए इन बातों को आपको भी जानना चाहिए.



  • युद्ध वाली तस्वीर- असुरों का संहार करते हुए देवी देवताओं की तस्वीर या मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए. सर्वश्रेष्ठ किसी भी देवी देवता की वरद मुद्रा यानी वरदान देते हुई तस्वीर लगानी चाहिए. 

  • डाक्टरों को लगानी चाहिए हनुमान जी की ये तस्वीर
    डाक्टरों को अपने घर और प्रतिष्ठान में हनुमान जी की संजीवनी बूटी ले जाते हुए वाली फोटो लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीर लगाने से मन में अच्छे भाव आते हैं. सेवाभाव की भावना जागृत होती है. हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.

  • हनुमान जी की ऐसी तस्वीर भूलकर भी न लगाएं
    घर में क्रोधित हनुमान भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. साथ ही ऐसी तस्वीर जिसमें भगवान हनुमान श्री राम और लक्ष्मण को कंधे पर बिठाए हुए हो, घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसमें भी भगवान हनुमान अस्थिर मुद्रा में होते हैं. 

  • शिव जी की ऐसी तस्वीर न लगाएं
    शिव जी की नटराज रूप में तस्वीर या मूर्ति घर में कभी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इस रूप में शिव जी अत्यधिक क्रोधित अवस्था में माने जाते हैं. घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना कभी नहीं करनी चाहिए.


घर में ऐसी तस्वीरें लगानी चाहिए



  1. हनुमान जी की मूर्ति यदि प्रभु राम जी, माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ हो तो उसकी पूजा-अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और ऐसे घर में सुख और प्रेम का वास होता है 

  2. अपने घर में शिव जी की प्रसन्न मुद्रा में तस्वीर लगाएं. यदि शिव परिवार की मूर्ति हो जिसमें माता पार्वती, कार्तिकेय, भगवान गणेश और नंदी भी हो और सभी बैठे और वरदमुद्रा में हो तो ऐसी तस्वीर शुभ फल देने वाली होती है.

  3. भगवान कृष्ण के बाल रूप को घर में रखना शुभकारी होता है, इनकी सेवा मुक्ति प्रदान करने वाली होती है और यदि राधा-कृष्ण की तस्वीर लगानी हो तो खड़ी मुद्रा में लगानी चाहिए.

  4. कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर बैठी और वरद मुद्रा में होनी चाहिए. ऐसी तस्वीर की पूजा अर्चना करने से घर में धन की देवी का वास होता है. भगवान विष्णु की तस्वीर की बात करें तो घर में लक्ष्मी जी के साथ इनकी पूजा करना अति उत्तम होता है.


Yearly Horoscope 2023: वार्षिक राशिफल, मेष राशि से मीन राशि तक के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें अपना भविष्यफल