Chandra Grahan 5 July 2020 In India Date And Time, Lunar Eclipse 2020 Timing in India: ग्रहण के समय चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे इसलिए इस बार चंद्र ग्रहण धनु राशि में पड़ रहा है. धनु राशि में ग्रहण लगने से सबसे अधिक धनु राशि प्रभावित होगी. चंद्र ग्रहण का सीधा असर धनु राशि पर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा पीड़ित हो जाएगें. चंद्र ग्रहण 5 जुलाई सुबह 8 बजकर 37 मिनट से शुरू होगा और 11 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा.


ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा व्यक्ति की भावनाओं को नियंत्रित करता है. इसके साथ ही चंद्रमा मन, माता, बुद्धि, स्वभाव, जननेन्द्रियों, प्रजनन सम्बन्धी रोग, गर्भाशय का भी कारक माना गया है.


धनु राशि पर ग्रहण का प्रभाव
चंद्र ग्रहण का धनु राशि वालों पर अधिक होगा. ग्रहण के कारण धनु राशि वालों को मानसिक तनाव, माता को कष्ट, निर्णय लेने में परेशानी और पेट के निचले हिस्सों से संबंधित दिक्कत आ सकती है.


धन की स्थिति
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस समय को धैर्य के साथ व्यतीत करना चाहिए. चंद्रमा कमजोर होने के कारण धन का व्यय करा सकता है. इस समय लेनदेन करते समय सावधानी बरतें. शेयर आदि में धन फंस सकता है. व्यापार में किसी भी नए कार्य को आरंभ करने से अभी बचें.


लव लाइफ
धनु राशि के जातकों की चंद्रमा लव लाइफ पर भी प्रभाव डाल रहा है. इस दिन किसी भी विवाद से बचें. किसी के लिए भी वाणी खराब न करे. लव पार्टनर का ध्यान रखें. घर के मामले में कोई भी फैसला अकेले न लें, इससे स्थिति तनाव पूर्ण हो सकती है.


करियर
चंद्र ग्रहण के कारण जॉब को लेकर भी तनाव हो सकता है. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. बॉस का सहयोग मिलेगा इसलिए तनाव लेने से बचें. कार्य को समय से पूरा करें. शांति के साथ समय गुजारें.


उपाय
अशुभता से बचने के लिए भगवान शिव की उपासना करें. 6 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है. इस दिन सावन का प्रथम सोमवार है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करें, संभव हो तो व्रत रखें. हर प्रकार की समस्या से मुक्ति मिलेगी.


Chanakya Niti: सफल बिजनेस मैन बनना है तो इन बातों को जीवन में उतार लें