Hanuman Ji Ki Aarti: हनुमान जी हमेशा भक्तों की पीड़ा को दूर करते हैं. इसी वजह से उन्हें संकटमोचन का नाम भी दिया गया है. मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा और व्रत रखने से हनुमानजी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. हनुमानजी की पूजा के बाद कपूर जलाकर आरती करना बहुत ही शुभ माना जाता है.हनुमान जी की पूजा-अर्चना रोज करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो प्रतिदिन भक्ति पूर्वक हनुमान की आरती पढ़ता है, हनुमान जी की उसकी सदैव रक्षा करते हैं. उसे कोई भी संकट छू नहीं पाता है. यदि आप भगवान हनुमान का आशीर्वाद पानी चाहते हैं, तो  हनुमान जी की आरती जरूर पढ़ें.


हनुमान जी की आरती


आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
जाके बल से गिरवर काँपे। रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई। संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥


दे वीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाये ॥
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की॥


लंका जारि असुर संहारे। सियाराम जी के काज सँवारे ॥
लक्ष्मण मुर्छित पड़े सकारे। लाये संजिवन प्राण उबारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥


पैठि पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखारे ॥
बाईं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥


सुर-नर-मुनि जन आरती उतरें। जय जय जय हनुमान उचारें ॥
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥


जो हनुमानजी की आरती गावे। बसहिं बैकुंठ परम पद पावे ॥
लंक विध्वंस किये रघुराई। तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :- Hanuman Mandir: ये है वो मंदिर जहां नारी स्वरूप में होती है हनुमान जी की पूजा


Chandan Ka Tilak: जानिए चंदन का तिलक सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान