Maa Lakshmi Bhog: शुक्रवार के दिन पूरे विधिविधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन मां को प्रसन्न रखने और उनकी कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयास करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से किसी की भी जिंदगी बदल सकती है. वहीं अगर मां की पूजा में नियमों का पालन ना किया जाए तो उनकी नाराजगी भी झेलनी पड़ती है. माता लक्ष्मी की पूजा में भोग का खास महत्व होता है. माना जाता है कि यह भोग अर्पित करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती हैं. आइए जानते हैं कि माता को किन चीजों का प्रसाद चढ़ाना चाहिए.


पान का भोग 


माता लक्ष्मी को पान बेहद प्रिय है. माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद पूरे परिवार को साथ माता लक्ष्मी को पान का भोग लगाना शुभ माना जाता है. पान के भोग से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और पूरे परिवार पर अपनी कृपा बरसाती हैं. 



मां लक्ष्मी को प्रिय है नारियल


घर में किसी भी तरह की पूजा-पाठ में देवी -देवताओं को नारियल अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. नारियल मां लक्ष्मी का प्रिय फल हैं. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. मां लक्ष्मी को भोग में जल से भरा नारियल अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.


मखाना


मां लक्ष्मी की पूजा में मखाने का भोग लगाना चाहिए. मखाने को बहुत ही पवित्र माना जाता है. मां लक्ष्मी को मखाने चढ़ाने से वो जल्द ही प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. खास तौर पर शुक्रवार के दिन मां की पूजा में उन्हें मखाने का भोग लगाने से मां का आशीर्वाद मिलता है.


बताशे


मां लक्ष्मी के भोग के रूप में बताशे जरूर चढ़ाने चाहिए. माता लक्ष्मी को यह बेहद प्रिय है. बताशे का भोग लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करती हैं. शुक्रवार के दिन पूजा में माता लक्ष्मी को बताशे का भोग लगाएं. इसके अलावा फल, मिठाई और सूखे मेवों का भोग लगाने से भी मां जल्द प्रसन्न होती है और पूरे परिवार पर अपनी कृपा बरसाती हैं.


ये भी पढ़ें


नए साल में इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा नौकरी-प्रमोशन और पैसा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.