हाथों, कानों या गले में धातु के अभूषण पहनना फैशन के साथ ज्योतिष अनुसार भी शुभ माना जाता है. अक्सर लोगों को सोना, चांदी, तांबा या पीतल धातु की अंगूठी या कड़ा पहने देखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से किस धातु को धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा के लिए कौन सा धातु पहनना उत्तम है, और इन्हें पहनने के क्या नियम होते हैं. 


कड़ा पहनने के हैं खास नियम


ज्योतिष अनुसार किसी भी धातु को धारण करने से पहने जानकार से सलाह अवश्य ले लें. किसी भी धातु का कड़ा धारण करने के बाद बुरी संगति से बचना चाहिए. साथ ही, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन भी न करें. इस बात का भी ध्यान रखे कि किसी के लिए द्वेष की बात न करें. 


चांदी का कड़ा धारण करने से मिलती है लक्ष्मी जी की कृपा


ज्योतिश शास्त्र के जानकारों का कहना है कि चांदी या सोने का कड़ा धारण करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से भक्तों के जीवन में धन-वैभव की कमी नहीं होती. वहीं, दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बरकरार रहती है. साथ ही, लव लाइफ में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती. और वे बहुत ही रोमांटिक रहती है. 


मिलती है मानसिक शांति


ज्योतिष में तांबे को खास माना गया है. इसे धारण करने से मन शांत रहता है. वहीं, मन में चल रहे विचारों और उथल-पुथल भी शांत हो जाती है. साथ ही, ये कड़ा कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है. इतना ही नहीं, बिजनेस आदि में भी लाभ होता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


घर की दक्षिण दिशा में संभलकर रखें ये चीजें, इन चीजों को रखने से आ सकती है दरिद्रता


इन राशि के जातकों में दिल जीतने का होता है खास गुण, लजीज खाना पकाने में होते हैं माहिर