मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा पाने और घर में उनका वास बनाए रखने के लिए लोग बहुत कोशिश करते हैं. नियमित रूप से विधि-विधान के साथ लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं. इतना ही नहीं, व्रत आदि रखकर मां को प्रसन्न करते हैं. ताकि उनकी कृपा पाई जा सके. लेकिन कुछ उपायों के करने से व्यक्ति के दिन पलट जाते हैं. मां लक्ष्मी का घर में अखंड वास होता है. लाल किताब में मां लक्ष्मी के वास के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. दूध के इन उपायों (Milk Remedies) को करने से धन की प्राप्ति तो होती ही है. साथ ही, कई तरह की समस्याएं भी दूर होती हैं. आइए जानें इन उपायों के बारे में.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
खूब धन कमाने के लिए: खूब सारा धन कमाने और मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए एक लोहे का बर्तन लें. और उसमें जल, चीनी, दूध और घी मिलाएं. फिर इसे पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ा दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
बिजनेस में तरक्की के लिएः सोमवार के दिन शिव मंदिर में दूध-मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ा दें. इसके साथ ही, रूद्राक्ष की माला से ऊं सोमेश्वराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. और हर पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्ध्य देने से व्यक्ति के कमाई के रास्ते खुलते हैं और धन वृद्धि होती है.
असाध्य बीमारी से निजात के लिएः सोमवार के दिन रात को 9 बजे कच्चा दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर अर्पित करें और साथ ही ऊं जूं सः मंत्र का 108 बार जप करें. ऐसा नियमित रूप से करने से किसी भी व्यक्ति को बीमारी से राहत मिलती है. अगर बीमार व्यक्ति ये उपाय नहीं कर सकता, तो कोई भी परिजन ये उपाय कर सकते हैं.
कार्यों में रुकावटें दूर करने के लिएः अगर किसी कार्य में रुकावट आ रही है या फिर बार-बार काम बिगड़ जाता है तो रविवार की रात सोते समय 1 गिलास दूध सिरहाने पर रख लें. अगले दिन दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें. ऐसा हर रविवार करने से कुछ ही दिन में काम बनने लग जाते हैं.
भाग्य वृद्धि के लिए: अगर मेहनत के बावजूद फल नहीं मिल रहा, तो किस्मत का साथ पाने के लिए दूध में चीनी और केसर या हल्दी मिला कर शाम के समय शिवलिंग पर ऊं नमः शिवायः मंत्र का जाप करते हुए अर्पित करें. ऐसा करने से कुछ ही दिन में शुभ फल मिलने लगते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.