घर में रोजाना में इस्तेमाल आने वाली चीजें अक्सर हम जरूरत के हिसाब से खरीद लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजों को अगर दिन के हिसाब से खरीदा जाए, तो ये शुभ फलदायी साबित होती हैं. इन्हीं में एक चीज शामिल हैं झाड़ू. घर में साफ-सफाई आदि के लिए इस्तेमाल होने वाली झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसे खरीदते, इस्तेमाल करते समय कई तरह की बातों का ध्यान रखा जाए, तो जीवनभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 


झाड़ू को लेकर मान्यता है कि झाड़ू को कभी पैर नहीं लगाना चाहिए. इतना ही नहीं, इसे घर के दरवाजे पर नहीं रखना चाहिए. लोगों की नजर से बचा कर झाड़ू को छिपा कर रखना बेहतर रहता है. इतना ही नहीं, झाड़ू के खराब होने पर उसे फेंकना नहीं चाहिए, बल्कि किसी मंदिर आदि में रख देना चाहिए. कहते हैं झाड़ू किसी भी दिन नहीं खरीदनी चाहिए. इसे खरीदने का निश्चित दिन होता है. आइए जानें झाड़ू से जुड़ी ये कुछ जरूरी बातें. 


इस दिन घर से बाहर नहीं निकालें झाड़ू


घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में पुरानी या खराब जाड़ू को गुरुवार या शुक्रवार के दिन घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए. ऐसा इसलिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से संबंधित होता है. इस दिन घर से बाहर झाड़ू निकालने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और रुष्ट होकर चली जाती हैं. इसके अलावा, झाड़ू पर पैर रखना या लांघना भी अशुभ माना जाता है. 


इस दिन खरीदें झाड़ू


धार्मिक मान्यता है कि झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार या शनिवार का दिन उत्तम और शुभ माना गया है. इस दिन झाड़ू घर लाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. साथ ही, घर में संपन्नता का विकास होता है. इस दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इतना ही नहीं, दिन के साथ-साथ पक्ष का भी ध्यान रखा जाए, तो अच्छा होता है. झाड़ू हमेशा कृष्ण पक्ष में खरीदनी अच्छी होती है. 


यहां रखें झाड़ू


शास्त्रों में  उल्लेख है कि झाड़ू को कभी भी घर के खुले में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू हमेशा ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर न जाए. इतना ही नहीं, झाड़ू भूलकर भी बिस्तर के नीचे नहीं रखें. वहीं, सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से परहेज करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



इस तारीख को जन्में लोगों पर शनि होते हैं मेहरबान, पैसा जोड़ने में होते हैं माहिर


सास-बहू में होते हैं झगड़े या पति-पत्नी के बीच है अनबन, 5 रुपये की इस चीज से कर लें ये उपाय, छूमंतर हो जाएंगी सभी समस्याएं