Maa Lakshmi Ji: हफ्ते का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. शुक्रवार (Friday) का दिन सभी देवियों की पूजा के लिए है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना (Maa Lakshmi Puja) की जाती है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि का आगमन होता है. शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत (Vaibhav Lakshmi Vrat) किए जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन शिवजी की पूजा (Shiv Ji Puja) करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है.


ज्योतिषियों के अनुसार अगर कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है, तो लड़कों की शादी शीघ्र हो जाती है. इसलिए कमजोर शुक्र ग्रह के लड़कों को शुक्र मजबूत करने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन इन चीजों का दान अवश्य करें. 


शुक्रवार के दिन करें ये उपाय (Do These Upay On Friday)


- ज्योतिषियों के अनुसार शादीशुदा महिलाओं को शुक्रवार के दिन लाल रंग के श्रृंगार का सामान, जैसे चूड़ियां, साड़ी, सिंदूर, कुमकुम आदि दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं व्यक्ति के जीवन के सभी दुख दूर होते हैं. 


- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन पुरानी किताबें या पुराने जूतों का दान करना चाहिए. कहते हैं कि किसी गरीब या जरूरतमंद को ये सामान देने से व्यक्ति की बिगड़ी किस्मत बनने लगती है.


- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन नमक का दान शुक्र ग्रह संबंधी दोष दूर करने में मदद करता है. इसलिए गरीबों और जरूरतमंदों को नमक दान अवश्य करें. 


- शुक्रवार के दिन रेशमी कपड़े, पुरानी चादरें आदि दान करने से घर में सुख का माहौल बना रहता है. इतना ही नहीं, वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आती है.


- आज के दिन किसी विधवा को सफेद कपड़े दान देने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.


- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रद्दी आगजों को रखना शुभ नहीं होता. इसलिए शुक्रवार के दिन ये कागज किसी भी व्यक्ति को फ्री में दे सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Jaya Ekadashi 2022: जया एकादशी के दिन कर लें ये कुछ उपाय, उम्रभर बनी रहेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा, बैकुंठ की होगी प्राप्ति


Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए नोट कर लें बातें, शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें