Maa Lakshmi Vrat 2021: महालक्ष्मी व्रत का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है. महालक्ष्मी की पूजा 16 दिनों तक चलती है. हिंदी पंचांग के अनुसार महालक्ष्मी की पूजा भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से प्रारंभ होती है और आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक होती है. इस बार कृष्ण अष्टमी 29 सितंबर को है. जो कि महा लक्ष्मी की पूजा का अंतिम दिन है.


धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान मां लक्ष्मी भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्रदान करती हैं. जिसके प्रभाव से घर की आर्थिक परेशानियां दूर होती है. इस दौरान इन 4 राशियों के जातकों पर महा लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी. इस लिए इन्हें यह पूजा का अवसर जाने नहीं चाहिए.




  1. कर्क राशि : इस राशि वालों के लिए 29 सितंबर तक अवधि अत्यंत लाभकारी साबित होगी. इन्हें महालक्ष्मी की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होगा. आय में वृद्धि के योग हैं. अचानक धन लाभ मिलने के भी योग बने हुए हैं. इससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से नौकरी में बदलाव के अवसर प्राप्त होंगे.

  2. सिंह राशि: मां लक्ष्मी की कृपा से इस राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर 29 सितंबर तक की अवधि वरदान साबित होगी. आय के नए-2 रास्ते खुलेंगे. नया काम शुरू करने के लिए यह समय उत्तम है. बिजनेस /व्यापार में अधिक मुनाफा होगा.

  3. कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए 29 सितंबर तक का समय अति शुभ फलदायी है. वे जी काम को करेंगे उसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में तरक्की होगी. आय में वृद्धि के उत्तम योग है. व्यापार में बढेगा. धन संचय में सफल रहेंगे.

  4. वृश्चिक राशि: इस राशि वालों के लिए धन लाभ के विशेष योग बनें हैं. व्यापार में लाभ होगा. नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. रुका हुआ धन मिलने के संयोग बने हुए हैं.

  5. धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी 29 सितंबर तक कि अवधि अति फलदायी साबित होगी. इन्हें नौकरी में उन्नति मिलेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. जिससे अधिक लाभ होगा. काफी दिनों का रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. धन संचय करने में सफलता हासिल होगी.