Laxmi Ki Kripa: सितंबर माह में कुछ ग्रहों के राशि और नक्षत्रों में परिवर्तन से इन राशियों के जातकों के लिए शुभ समय होगा. इन्हें आर्थिक लिहाज से मजबूती मिलेगी. नौकरी और व्यापार में वृद्धि से लाभ होगा. इन्हें लम्बे समय से रुका धन वापस मिल सकता है. आइये जानें किन राशियों के जातकों को सितंबर माह लाभदायी सिद्ध होगा.
- वृषभ- सितंबर का मास वृषभ राशि के लोगों के लिए बेहद शुभकारी एवं खुशियों वाला महीना सिद्ध होगा. इस माह में इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी. आय के साधनों में वृद्धि होगी. अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है. परंतु इस माह में इन्हें कुछ अधिक खर्चे भी करने पड़ेंगे. व्यापर में वृद्धि होने से आर्थिक मोर्चे पर अच्छी सफलता मिलें के योग हैं. सेहत ठीक रहेगी.
- मिथुन- इस राशि के जातकों के लिए सितंबर महीना शुभ होगा. नौकरी और व्यापार में वृद्धि होने से आर्थिक क्षेत्र में अच्छी सफलती मिलेगी. .आय के साधन भी बढ़ेंगे. हालांकि इस माह में काम का बोझ भी बढ़ सकता है. इस माह में वाहन सुख और पैत्रिक संपत्ति का लाभ मिल सकता है
- कर्क- सितंबर का महीना कर्क राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. इस मास में इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष अनुकंपा रहेगी. इस लिए इस राशि के लोगों को माता लक्ष्मी जी की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए. धन आगमन के योग बन रहें हैं. जो धन काफी समय से रुका हुआ है. वापस मिल सकता है. इन्हें सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलने प्रबल संभावना है. व्यापारियों या बिजनेस करने वालों के लिए यह समय अच्छा है.